★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{दुनियां की सबसे बोल्ड एंड बीयूटीफुल टीवी एक्टर-मॉडल-बिजनेसवुमन किम करदाशियां रहती है सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव}
[किम करदाशियां को कुछेक वर्ष पूर्व सऊदी के क्राउन प्रिन्स ने एक रात साथ गुजारने के लिए 65 करोड़ देने का दिया था ऑफ़र]
♂÷हॉलीवुड रिऐलिटी टेलिविजन स्टार किम कार्दशियन ने एक बार फिर अपनी हुस्न की हॉट एक्ट सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की हैं।
अपनी इन्हीं तस्वीरों को लेकर किम एक फिर चर्चा में हैं। किम अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरों को शेयर करती रहती हैं। सिर्फ इतने ही नहीं किम अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स को भी प्रमोट करने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देती हैं।
किम ने जैसे ही इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, तभी से ये सभी तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। ऐसा पहली बार नहीं है कि किम ने उस तरह की तस्वीरें शेयर की हो उनका इंस्टाग्राम अकाउंट इस तरह की तस्वीरों से भरा हुआ है।
किम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, फैंस के बीच लाइमलाइट में बने रहना किम करदाशियां अच्छी तरह जानती हैं।
किम एक एक्ट्रेस, मॉडल, टीवी पर्सनालिटी होने के साथ साथ एक बिजनेस वूमन भी हैं।
कुछ वर्ष पूर्व सऊदी अरब के क्राउन प्रिन्स ने किम करदाशियां को अपने साथ एक रात बिताने के एवज में 65 करोड़ की धनराशि देने की ऑफर कर देश दुनियाभर की मीडिया में काफी सुर्खियां बटोरी किन्तु किम ने प्रिन्स के प्रस्ताव को स्वीकार नही किया था।