TehelkaNews
मामले में इंसाफ के लिए बुलाई गई महापंचायत के बाद इलाके में तनाव और बढ़ गयापरिजनों का कहना है कि लोगों को इसलिए निशाना बनाया जाए क्योंकि वह उसी समुदाय विशेष से हैं
नेशनल डेस्क. बसई दारापुर गांव में ध्रुवराज त्यागी की हत्या के मामले में इंसाफ के लिए बुलाई गई महापंचायत के बाद इलाके में तनाव और बढ़ गया है। परिजनों का कहना है कि वे नहीं चाहते कि इस घटना को लेकर किसी एक समुदाय विशेष के लोगों को इसलिए निशाना बनाया जाए क्योंकि वह उसी समुदाय विशेष से हैं जो अपराध में शामिल हैं।
परिजन मानते हैं कि कुछ लोग मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश में जुटे हैं और उन्हें बरगलाने की कोशिश की जा रही है। साथ ही उन पर मीडिया में गलत बयानबाजी करने का भी दबाव बनाया जा रहा है। लेकिन परिजन नहीं चाहते कि उन बेगुनाह लोगों को परेशान किया जाए, जिनका इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है।
हालांकि परिवार के लोगों का कहना है कि इस मामले में दोषियों की कड़ी सजा दी जाए, ताकि कोई इस तरह की वारदात को दोबारा अंजाम देने से पहले एक बार सोचे। पुलिस का कहना है कि जब तक इलाके की स्थिति समान्य नहीं हो जाती, तब तक सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। ध्रुवराज त्यागी के बहनोई ने बताया कि वारदात के कई दिन बीत जाने के बाद भी दिल्ली सरकार की ओर से भी कोई प्रतिनिधि मिलने नहीं आया।