★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{फ़िल्म निर्माता, निर्देशक अनुराग कश्यप, अभिनेत्री तापसी पन्नू,निर्माता विकास बहल,निर्माता विक्रमादित्य मोटवानी व निर्माता,वितरक मधु मंटेना के यहाँ आज भी हुई कार्रवाई}
[राहुल गाँधी ने कहा मोदी सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर उसके जरिये लोगों की आवाज़ दबा रही,तो केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दिया जवाब कुछ साक्ष्य मिलने पर ही होती है कार्रवाई]
(आयकर विभाग की रेड के बाद पूछताछ जारी,कुछ और हस्तियों के चपेट में आने की जताई जा रही आशंका, इंडस्ट्री पर लगते रहे हैं टैक्स चोरी के इल्ज़ाम)
♂÷फिल्मी दुनियां की बड़ी हस्ती मधु मंटेना,निर्माता,निर्देशक व अभिनेता अनुराग कश्यप व फ़िल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू के यहां बुधवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की पड़ी रेड व पूछताछ गुरुवार को भी जारी रही।तो उधर इस पर लेकर राजनीति भी शुरू हो चुकी है।
काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व वायनाड सांसद राहुल गाँधी ने ट्वीट के जरिये केंद्र सरकार पर हमला बोला।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर लोगों की आवाज दबाने का काम कर रही है।
तो वहीं केन्द्रीय सूचना व प्रसारण मन्त्री प्रकाश जावड़ेकर ने राहुल गाँधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जाँच एजेंसियों को जब कुछ ठोस चीज़े हाथ लगती है तभी करवाई की जाती है।
मालूम हो कि बुधवार को फ़िल्म निर्माता,निर्देशक अनुराग कश्यप,रिलायंस एंटरटेनमेंट के CEO शिबाशीष सरकार, अभिनेत्री तापसी पन्नू ,निर्माता विकास बहल,निर्माता, निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी समेत निर्माता व फ़िल्म वितरक मधु मंटेना के 30 जगहों पर आयकर विभाग ने छापे डाले थे।
आज गुरुवार को भी छापे की कार्रवाई के साथ पूछताछ की गई है।
आयकर विभाग ने फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर हस्तियों की कथित टैक्स चोरी की जांच के सिलसिले में निर्माता मधु मंटेना के घर और ऑफिस पर छापे मारे थे। गौरतलब है कि बुधवार को मुंबई और अन्य शहरों में 30 स्थानों पर छापे मारे गए जिसमें तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप का घर भी शामिल था। सूत्रों के अनुसार, तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप से बुधवार को पूछताछ हुई थी और ये पूछताछ गुरुवार को भी जारी रही।
सूत्रों ने बताया कि टैलेंट एजेंसी KWAN के साथ मधु मंटेना के लिंक भी जांच के दायरे में हैं जिसमें वह एक सह-प्रमोटर थे। अंधेरी में KWAN से संबंधित काम के लिए उनके ऑफिस पर बुधवार को छापा मारा गया जो गुरुवार को भी जारी रहा। एजेंसी से जुड़े कुछ अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की जा सकती है।
गौरतलब है कि आयकर विभाग 2018 में भंग की गई प्रोडक्शन कंपनी फैंटम फिल्म्स द्वारा कथित टैक्स चोरी की जांच कर रहा है। मधु मंटेना और अनुराग कश्यप के अलावा, फैंटम फिल्म्स के साथ साझेदारी में दो अन्य सदस्य फिल्म निर्देशक विकास बहल और विक्रमादित्य मोटवानी भी थे।
2013 में स्थापित, फैंटम फिल्म्स ने ‘क्वीन’, ‘उड़ता पंजाब’, ‘एनएच 10’, ‘हंटर’ जैसी कई लोकप्रिय फिल्मों का निर्माण किया है। हालांकि फिर ये चौकड़ी अलग हो गई और उनके विभाजन के बाद ‘सुपर 30’ जैसी फिल्में रिलीज हुईं।
अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू पुणे के बाहरी इलाके में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे जहां अधिकारियों द्वारा उनसे पूछताछ की गई। सूत्रों के अनुसार, गुरुवार को उनसे फिर पूछताछ की जा सकती है। सूत्रों ने बताया कि टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी KRI के साथ तापसी के लिंक की भी जांच की जा रही है।
बता दें कि बुधवार को मुंबई और पुणे में लगभग 30 स्थानों पर छापे मारे गए। जांच के दायरे में आने वाले लोगों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को भी जब्त कर लिया गया है।
अनुराग कश्यप की फैंटम फिल्म्स और तापसी पन्नू के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा
अनुराग कश्यप की फैंटम फिल्म्स और तापसी पन्नू के ठिकानों पर आयकर विभाग के छापे पड़े हैं।
फ़िलहाल अब सत्तापक्ष व विपक्ष के बीच इस मामलें को लेकर सियासी तीर चलने शुरू हो गए हैं तो वहीं कहा जा रहा है कि इस छापे की कार्रवाई में और भी कुछ बड़ी हस्तियों को चपेट में आना पड़ सकता है क्योंकि कथित तौर पर इंडस्ट्री में टैक्स चोरी के मामलें आम बात माने जाते हैं।