★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{जिस दुपट्टे में बच्ची की लाश लिपटी मिली वो थी जाहिद की बीवी की=एसएसपी अलीगढ़}
[अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है अलीगढ़ पुलिस]
♂÷अलीगढ़ के टप्पल में ढाई साल की बच्ची की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी अलीगढ़ ने बताया कि मुख्य आरोपी जाहिद की पत्नी को भी गिरफ्तार किया गया है। जिस कपड़े में बच्ची की लाश लिपटी मिली थी, उस दुपट्टे को जाहिद की बीवी का ही बताया गया है। पुलिस ने कहा है कि जांच तेजी से चल रही है और जल्दी ही चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी।
ढाई साल की बच्ची की नृशंस हत्या के मामले की जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) कर रही है। एसपी ग्रामीण के नेतृत्व में एसआईटी की टीम, फॉरेंसिक टीम, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और एक्सपर्ट के साथ जांच कर रही है। पुलिस ने हत्या की धाराओं के साथ आरोपियों पर रासुका और पोक्सो एक्ट भी लगाया है।
बता दें कि टप्पल में अपने घर के बाहर खेल रही ढाई साल की बच्ची 30 मई को लापता हो गई थी। इसके तीन दिन बाद 2 जून को बच्ची का क्षत-विक्षत शव कूडेदान में बरामद हुआ था। बच्ची का शव मिलने के बाद आशंका जताई गई थी कि रेप के बाद उसकी हत्या हुई है। पुलिस ने बताया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई है।