★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{आसिया अंद्राबी,शब्बीर शाह व मसरत आलम पर कोर्ट ने कसा शिकंजा}
[अमित शाह के गृहमन्त्री बनते ही हफ़्ते भर के अन्दर आतंक के विरुद्ध है ये बड़ी कार्रवाई]
♂÷कश्मीर घाटी में आतंकियो को फंडिंग के केस में अलगाववादियों पर कोर्ट ने अपना शिकंजा कस दिया है।
तीन प्रमुख अलगाववादी नेताओं आसिया अंद्राबी,शब्बीर शाह और मसरत आलम को एक स्पेशल कोर्ट के सामने पेश किया गया, जहां से उन तीनों को 10 दिन की एनआईए कस्टडी में भेज दिया गया।
मोदी सरकार में बीजेपी अध्यक्ष व सांसद अमित शाह के केंद्रीय गृह मंत्री बनने के हफ्ते भर के अंदर ही कश्मीर में आतंक के खिलाफ ये पहली बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।