★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{दबंग बीजेपी नेता रविन्द्र उर्फ हम्पी खरात की पत्नी,दो बच्चों समेत दोस्त पर भी हमला कर किया ज़ख्मी,भुसावल शहर में तनावपूर्ण शांति}
[रविवार रात हम्पी घर के बाहर बैठा था तभी हत्यारों ने उसके समेत घर मे घुसकर दिया लोमहर्षक हत्याकांड को अंजाम]
(पुलिस की गुन्हे शाखा ने तीन आरोपियों को लिया है हिरासत में,मृतक नगरसेवक का भी था आपराधिक इतिहास)
♂÷महाराष्ट्र में चुनावी जंग शुरू होने से पहले ही खून-खराबा शुरू हो गया, जलगांव जिले के भुसावल में बीजेपी पार्षद और उसके परिवार की गोलियों से भूनकर निर्मम हत्या कर दी गई। रात 10 बजे खूनी खेल में एक ही परिवार पर असलहों से हमला किया गया जिसमें से चार लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई।इस परिवार का एक दोस्त भी मारा गया, कुल 5 लोग इस घटना में मारे गए अन्य 4 लोग गम्भीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती हुए।
भुसावल के आगवाली चाल में रहने वाले रवींद्र उर्फ हम्पी खरात नाम के (रंगदार) के परिवार पर आपसी रंजिश के चलते अज्ञात कुछ लोगों ने हमला किया जिसमें पार्षद हम्पी खरात (50) की मौत हो गई।
वहीं, उसके दोनों बेटों की और एक अन्य की भी मौत की पुष्टि की गई है।परिवार के अन्य 4 लोगों को गम्भीर जख्मी अवस्था मे अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस घटना से समूचे जिले में हड़कंप मच गया है. फिलहाल पुलिस ने 3 आरोपियों को देर रात गिरफ्तार कर लिया है लेकिन कुछ भी बताने से कतरा रही है पुलिस हमलावरों का पता लगाने में जुटी है।
भुसावल शहर में रविवार रात 9 से 9.30 के बीच भाजपा नगरसेवक रविंद्र खरात उर्फ हम्पी के परिवार पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने गोली बारी से और चाकू हमला हुआ।रवींद्र खरात भुसावल शहर स्थित समता नगर परिसर में अपने घर के बाहर बैठे थे कि तभी दो आरोपियों ने उन पर गोलीबारी शुरू की,उसी में वह बुरी तरह से घायल हुए। गोलीबारी की आवाज सुनकर उनके भाई सुनील बाबू राव खरात बाहर आए तो हमलावरों ने उनको भी गोली मारी।
सुनील खरात जान बचाने के लिए बाजू वाले घर में घुस गए तो वहां पर भी हमलावरों ने उनका पीछा किया।हमलावरों ने चाकू से सुनील खरात पर बुरी तरह से हमला किया और उनका गला काट दिया उसकी वहीं पर मौत हो गई।
हमलावरों ने बाद में रविंद्र खरात के दोनों बेटे रोहित और प्रेम सागर सहित उनके एक दोस्त पर भी चाकू से हमला बोल दिया इस दौरान हाथापाई हुई। हमलावरों ने रविंद्र खरात के दोनों बेटों सहित उनके दोस्तों को बुरी तरह से घायल कर दिया और वहां से भाग गए।इस पूरी वारदात में दो लोगों की घटनास्थल पर तुरंत मौत हो गई तो तीन की जलगांव सिविल हॉस्पिटल में ले जाते समय मौत हुई, इस घटना में मृतक रविंद्र की पत्नी भी घायल हो चुकी है उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इस घटना के तुरंत आधे घंटे के बाद गोपनीय जानकारी के अनुसार स्थानिक गुन्हे शाखा जलगांव के पुलिस विभाग में 3 लोगों को हिरासत में लिया है। घटना के समय हाथापाई हुई थी उसमें यह दो आरोपी भी जख्मी हुए हैं,पुलिस इस घटना की तहकीकात कर रही है।भुसावल शहर के समता नगर में पुलिस बंदोबस्त तैनात किया गया हैइस घटना से भुसावल शहर के साथ पूरे जिले में खलबली मची है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, व्यक्तिगत विवाद होने के कारण यह हमला किया गया है।इस घटना के बाद भुसावल शहर में तनावपूर्ण शांति है पुलिस की तहकीकात चल रही है।गौरतलब है कि हंपी खरात का आपराधिक पृष्ठभूमि है उसकी इस इलाके में दहशत बनी हुई थी और वह बीजेपी के आठवले गुट का पार्षद था।