★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{पहले से ही करोड़ो की धोखाधड़ी में जेल जा चुके मशहूर कार डिजायनर दिलीप छाबड़िया के ख़िलाफ़ मुम्बई पुलिस में शिकायत दर्ज,कपिल को बयान दर्ज कराने पुलिस ने बुलाया}
[मुम्बई क्राइम ब्रांच की CIU यूनिट ने जालसाज़ी के मामले में छाबड़िया की महँगी स्पोर्ट्स कार को ज़ब्त करते हुए 420,365,467,468, व 120(B)34 धारा के तहत मुकदमा किया है दर्ज]
(छाबड़िया ने अमिताभ बच्चन,शाहरुख खान,अजय देवगन समेत तमाम सेलेब्रिटीज़ की वैनिटी वैन की है डिजाइन, देवगन की फ़िल्म टार्जन द वंडर कार में की थी कार की डिजाइन)
♂÷देश के नामी कार डिजायनर दिलीप छाबड़िया की मुसीबतें कम होने का नाम नही ले रही है, एक तो अभी कुछ ही दिन पहले ही दिलीप छाबड़िया को कई लोगों समेत बैंक के साथ करोड़ो की धोखाधड़ी के मामले में मुम्बई पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था तो वहीं अब मशहूर कॉमेडियन, अभिनेता कपिल शर्मा ने कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है।
मुंबई पुलिस का कहना है कि कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया के खिलाफ कथित रूप से धोखाधड़ी करने के लिए शिकायत दर्ज कराई गई है। कॉमेडियन कपिल शर्मा को कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया के कथित धोखाधड़ी और जालसाजी मामले के संबंध में उनके बयान के लिए गवाह के रूप में मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने बुलाया है।
जानकारी के अनुसार, कपिल शर्मा ने छाबड़िया को अपनी वेनिटी बैन बनाने के लिए पैसे दिए थे। लेकिन काम पूरा नहीं हुआ और पैसे ले लिए गए। कपिल शर्मा ने अपने बयान में कहा कि उन्होंने दिलीप छाबड़िया से उनकी वैनिटी वैन डिजाइन करने को कहा था, लेकिन बावजूद पेमेंट किए जाने के उन्होंने कपिल को गाड़ी डिलीवर नहीं की।
कपिल शर्मा द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उन्होंने दिलीप छाबड़िया को साढ़े पांच करोड़ रुपये वैनिटी वैन डिजाइन करने के लिए दी थी। उल्लेखनीय है कि छाबड़िया पर फर्जी रजिस्टरेशन को लेकर मामला दर्ज है। पुलिस ने कपिल को पहले की शिकायत पर जानकारी और बयान देने के लिए बुलाया है।
गौरतलब है कि देश के दिग्गज कार डिजाइनर दिलीप छाबरिया मुम्बई क्राइम ब्रांच की CIU यूनिट ने जालसाजी और धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया था, इनकी महंगी लक्जरी स्पोर्ट्स कार भी मुम्बई पुलिस ने जब्त की हुई है। मुम्बई पुलिस ने दिलीप छाबरिया के खिलाफ सेक्शन 420,365,467,468,120 (B) 34 एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
गौरतलब है कि दिलीप छाबरिया एक बड़े कार डिजाइनर हैं। इन्होंने बॉलीवुड के कई बड़े सेलिब्रिटीज़ और बड़े बिजनेसमैन की कार व वैनिटी वैन को डिजाइन किया हुआ है। दिलीप ने बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान कार व वैनिटी वैन डिजाइन की हुई है। दिलीप ने अजय देवगन की फ़िल्म टार्जन द वन्डर कार की भी कार डिजाइन की थी।
मालूम हो कि दिलीप छाबड़िया अरबपति कार डिजायनर हैं इनके ग्राहक फ़िल्मी हस्तियों से लेकर बड़े-बड़े नामी गिरामी लोग हैं।
तीन चार दिनों पूर्व ही मुंबई पुलिस ने दिलीप छाबड़िया को कार डिजाइन करने के बाद उस पर दो-दो बार तक बैंक से लोन करा लेने के आरोप में गिरावट कर जेल रवाना किया है।ये घोटाला करोड़ो रूपये का बताया जा रहा है और ये गोरखधंधा कई वर्षों से जारी था।