★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{48 मुक़दमो में वांछित गो तस्कर हाजी आरिफ़ के घर की धारा 83 के तहत की गयी कुर्की}
[आरिफ़ व उसके भाई क़ासिम को पुलिस कई महीने से ढूढ़ने में असफल रहने पर की कुर्की की कार्रवाई]
♂÷बुलंदशहर जिले के खुर्जा में गोकशी समेत करीब 48 मुकदमों में वांछित चल रहे कुख्यात गो तस्कर हाजी आरिफ के घर में पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की है। बता दें इससे पहले पुलिस ने हाजी आरिफ के घर कुर्की का नोटिस चस्पा किया था।
बुलंदशहर के चर्चित गो तश्कर हाजी आरिफ के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मकान की गुरुवार को पुलिस ने आईपीसी की धारा 83 के तहत कुर्की की। बता दें कि कुख्यात गो तस्कर हाजी आरिफ जिले का वह वांछित अपराधी है, जिस पर करीब 48 मामले दर्ज हैं। आरिफ और उसके भाई कासिम को पुलिस कई महीने से तलाश रही थी, लेकिन जब ये दोनों ही अपराधी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े तो कुछ समय पूर्व पुलिस ने इनके घर पर धारा 82 के तहत कार्रवाई करते हुए नोटिस चस्पा कर डुगडुगी बजाई गई थी। इन गो तस्करों को हाजिर न होने पर गुरुवार को इनके घर की कुर्की की गई। इस मौके पर पुलिस और प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी भी पूरे समय मौजूद थे। साथ ही प्रशासन ने फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी कराई।
काबिलेगौर है कि हाजी आरिफ पर गोकशी कराने के गम्भीर मामले दर्ज हैं और वर्तमान में वह हसनगढ़ गांव का प्रधान भी है। जानकारी के मुताबिक कुख्यात गोकश आरिफ पहलवान 90 के दशक से अपराध की दुनिया में सक्रिय बताया जाता है।