★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
[वास्तविक जैविक पिता ने लगाया पुलिस पर कुछ पत्रकारों के जरिये दबाव बना लीपापोती करने का आरोप]
[जैविक पिता ने जनसुनवाई पोर्टल पर पुलिस अधीक्षक को दी दुष्कर्म मामले की लिखित जानकारी,लगाई न्याय की गुहार SP से]
(आरोपी ने 5 वर्ष की उम्र से ही लिया था गोद, जहां भी है जाता रखता है उसको साथ,1 जून को आया है सामने बलात्कार का मामला)
[शिकायत के पश्चात की गई जाँच में दुष्कर्म का मामला मिला है गलत=कोतवाल]
♂÷केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र में एक हवस के दरिन्दे पिता द्वारा अपनी ही गोद ली गयी दत्तक पुत्री के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है, पुत्री के वास्तविक जैविक पिता ने कोतवाली में लिखित तहरीर दे दी है।
पुलिस ने किशोरी का बयान लेने के बाद आरोपी कथित पिता को हिरासत में ले लिया है। दूसरी ओर किशोरी के वास्तविक जैविक पिता ने कोतवाली पुलिस पर मामले की लीपापोती करने का आरोप लगाते हुए जनसुनवाई पोर्टल पर पुलिस अधीक्षक से शिकायत दर्ज़ कराई है।
जानकारी के मुताबिक केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव के पिछड़ी जाति के एक अविवाहित अधेड़ व्यक्ति का चन्दवक थाना क्षेत्र के एक गांव की दलित विवाहिता युवती से प्रेम सम्बन्ध है,युवती की एक 16 वर्ष की लड़की भी है।
आरोपी लड़की को 5 वर्ष की उम्र से गोद लिया है चूंकि किशोरी के अलावा आरोपी व्यक्ति का अपना कोई नहीं है इसलिए वह जहां भी जाता है किशोरी को साथ ले जाता है।
आरोप है कि बीते 1 जून को आरोपी किशोरी को केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित अपने एक साथी के घर मे ले गया,और मौका देखकर उसके साथ दुष्कर्म कर डाला।
घटना की जानकारी उसके वास्तविक पिता को हुई तो बुधवार को उसने केराकत कोतवाली में लिखित शिकायत की है।कोतवाली पुलिस ने किशोरी का बयान लेने के बाद आरोपी और उसके साथी को हिरासत में ले लिया है,लेकिन किशोरी के पिता का आरोप है कि कुछ पत्रकारों को मिलाकर कोतवाली पुलिस सुलह समझौता कराने का दबाव बना रही है।
गुरुवार को उसने जनसुनवाई पोर्टल पर पुलिस कप्तान से गुहार लगाते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। इस बारे में कोतवाल सुनील दत्त ने बताया कि शिकायत मिलने पर जांच की गई तो ये आरोप गलत मिले है।