★मुलायम सोनी★
★खुटहन(जौनपुर)★
[बदमाशों की मारपीट से मेडिकल सप्लायर चालक की जीभ कटने के साथ फटा गलफड़ा,निजी अस्पताल में चल रहा इलाज]
{पुलिस ने चार अज्ञात के विरुद्ध लूट का मुकदमा कायम कर बदमाशों के तलाश में जुटी}
♂÷खुटहन थाना क्षेत्र के दौलतपुर गॉव के कोकना मंदिर के पास खुटहन-पिलकिछा मुख्य मार्ग पर बीती रात लगभग बारह बजे चार बदमाशों ने सड़क किनारे गड्ढे में फंसकर खड़ी दवा कम्पनी की टाटा मैजिक गाड़ी के चालक तथा हेल्पर से मारपीट कर चाकू की नोक पर रुपये से भरा बैग तथा जेब मे रखा 19 हजार लूट लिया तथा इस दौरान बदमाशों की पिटाई से चालक की जीभ कट गयी तथा गलफड़ा सांत इंच तक फट गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल चालक को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वर्तमान में चालक का उपचार शाहगंज के निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। थानाध्यक्ष दुर्गेश्वर मिश्रा ने बताया कि हेल्पर अर्शे आलम की तहरीर पर पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्जकर लिया तथा बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक कार्यवाही कर रही है।
अम्बेडकर नगर के जलालपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर गॉव के प्रगट पाण्डेय पुत्र हरिशंकर पाण्डेय न्यू स्टार मेडिकल एजेंसी, जलालपुर, अम्बेडकरँगर की टाटा मैजिक गाड़ी चलाकर दवा सप्लाई का कार्य करते है। उसी गॉव का अर्शे आलम भी हेल्परी का कार्य करता है। उसने बताया कि सोमवार को सिंगरामऊ में मेडिकल का सामान उतारकर वह लोग खुटहन आ रहे थे। रात बारह बजे के करीब पिलकिछा चौराहे से पांच सौ मीटर दूर खुटहन रोड पर सड़क किनारे रखी गिट्टी पर मैजिक गाड़ी चढ़कर बुरी तरह फंस गई। तो हम लोगों ने खुटहन की तरफ से जा रही पिकअप गाड़ी को रोककर गाड़ी निकालने के लिए सहायता मांगा। उस पिकप में चार युवक सवार थे। उन लोगों ने रस्सी से टोचन कर गाड़ी निकाल दिया। किराए के रूप में उन लोगों को पांच सौ रुपया भी दिया। प्रगट पाण्डेय खुटहन की तरफ मैजिक गाड़ी लेकर निकल गए। दौलतपुर गॉव के पास कोंकना मंदिर के सामने पुनः गाड़ी सड़क किनारे गड्ढे में फंस गयी। अर्शे आलम ने बताया कि गाड़ी निकालने के दौरान वह लोग फिर से पिकप गाड़ी से वापस आ गए। हेल्पर अर्शे आलम ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि बदमाशों ने चालक प्रगट पाण्डेय को मारपीट कर चाकू की नोक पर रुपयों से भरा बैग तथा अलग से जेब मे रखा 19 हजार रुपया छीनकर फरार हो गए। बैग में कितनी धनराशि थी वह घायल चालक प्रगट ही सही बता सकते हैं। इस दौरान बदमाशों ने चाकू से चालक प्रगट पाण्डेय की जीभ काट दिया तथा लगभग सात इंच गलफड़ा फाड़ दिया। मौके पर दवा सप्लायर चालक प्रगट पाण्डेय का उपचार शाहगंज के निजी चिकित्सालय में चल रहा है। थानाध्यक्ष दुर्गेश्वर मिश्रा ने बताया कि हेल्पर अर्शे आलम से मिली लूट की तहरीर पर चार अज्ञात के खिलाफ लूट का मुकदमा कायम कर हर बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है। घटनास्थल पर पहुचे क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजय कुमार श्रीवास्तव तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार राय ने भी विभिन्न बिंदुओं पर जांच की तथा लुटेरों की तलाश के सम्बंध में थानाध्यक्ष दुर्गेश्वर मिश्रा को दिशा निर्देश दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार राय ने लूट के संदर्भ में कहा कि अभियोग पंजीकृत कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही के पश्चात विधिक कार्यवाही की जाएगी।