★राज श्रीवास्तव★
★अयोध्या★
{अखिलेश सम्भाले समाजवादी पार्टी क़ानून व्यवस्था हम सम्भाल लेंगे कहा उपमुख्यमंत्री ने}
[सन्त सम्मेलन में सम्मिलित होने आए केशव मौर्या ने उद्धव ठाकरे के अयोध्या दौरे पर कहा तीर्थस्थलों पर जो भी आता है उसका स्वागत]
♂÷कानून व्यवस्था पर सपाध्यक्ष अखिलेश यादव के राज्यपाल से मिलने पर उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या ने कहा अखिलेश यादव पहले संभाले अपनी समाजवादी पार्टी,कानून व्यवस्था हम संभाल लेंगे।डिप्टी सीएम ने कहा अपराधियों पर होगी सख्त कार्रवाई, उद्धव ठाकरे के अयोध्या दौरे पर बोले केशव मौर्या तीर्थ स्थलों पर जो भी आता है उसका स्वागत है राम मंदिर मुद्दा कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं आस्था और श्रद्धा का मुद्दा।
जल्द ही राम लला की जन्मभूमि पर बनेगा भव्य राम मंदिर,मैं भी मंदिर मुद्दा वाला,मैं भी राम हूँ भक्त कहा केशव मौर्या ने।संत सम्मेलन में शिरकत करने अयोध्या पहुंचे हैं उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या।