★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
(उमर ने अपने ट्वीट में लिखा कि ये तब भी मूर्खतापूर्ण था जब नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर ऐसा किया गया था,हिसाब शायद एक-एक से बराबर हो गया)
{पाकिस्तान के इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग की दी गयी इफ़्तार पार्टी में आये मेहमानों के साथ पाक एजेंसियों ने किये दुर्व्यवहार,वापस किये सैकड़ो मेहमान}
[इस्लामाबाद के लग्जरी होटल सेरेना में भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने आयोजित की थी इफ़्तार पार्टी]
♂÷नेशनल कांफ्रेंस के वाइस प्रेजिडेंट उमर अब्दुल्ला ने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग की इफ्तार पार्टी में पाक एजेंसियों द्वारा मेहमानों से दुर्व्यवहार करने की आलोचना की है लेकिन उन्होंने साथ ही इसके जरिये केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा है।
उन्होंने पाक की हरकत को ‘ जैसा को तैसा वाली मूर्खतापूर्ण कूटनीति’ बताया। उमर ने रविवार को ट्वीट किया, ‘जैसे को तैसा वाली मूर्खतापूर्ण कूटनीति। यह तब भी मूर्खतापूर्ण थी जब हमने नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर ऐसा किया था और यह तब भी मूर्खतापूर्ण है जब इस्लामाबाद में हमारे उच्चायोग के बाहर ऐसा किया गया।’
उन्होंने लिखा, ‘हिसाब शायद एक-एक से बराबर हो गया, बहरहाल यह आगे बढ़ने का समय है और इस बकवास को बंद किया जाए।’ दरअसल, पाकिस्तानी एजेंसियों ने होटल सेरेना में आयोजित की गई वार्षिक इफ्तार पार्टी का रास्ता रोकने का प्रयास किया। शनिवार की पार्टी में आने वाले करीब सैकड़ों मेहमानों को एजेंसियों ने वापस भेज दिया। यही नहीं उनका उत्पीड़न भी किया गया।
दरअसल, इसका आयोजन पाकिस्तान में भारत के उच्चाचयुक्त अजय बिसारिया ने किया था। जिसमें पूरे पाकिस्तान से मेहमानों का निमंत्रित किया गया था। आयोजन में शामिल होने वालों ने बताया कि लग्जरी होटल के आसपास सुरक्षा के अतिरिक्त प्रबंध किए गए थे।