★मुकेश शर्मा★
★भोपाल★
{आरोपी मनोज से मिलने रातमें कोतवाली पहुंचे कई भाजपा नेताओ व पुलिस से हुआ विवाद,दिन में घेरा एसपी ऑफिस}
(पुलिस ने कथित तौर पर पिटाई की और जैन के ख़िलाफ़ शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाने का मामला दर्ज कर भेजा जेल)
[समाजसेवक का चोला ओढ़कर आरोपियों को दे रहे हैं संरक्षण दे रहे हैं मनोज जैन!,पूर्व में भी लग चुके हैं इनके ऊपर आरोप]
♂÷मध्यप्रदेश प्रदेश के मुरैना जिले में समाजसेवी का चोला ओढ़कर धोखाधड़ी के आरोपी के समर्थन में मनोज जैन को सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा पकडऩे और उनकी मारपीट करने का मामले को लेकर भाजपाइयों में आक्रोश फूट पड़ा। रात को भाजपा जिलाध्यक्ष सहित अन्य भाजपाई थाने पहुंचे और फिर सुबह होने पर बड़ी संख्या में भाजपाईयों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया।
घटनाक्रम के अनुसार एक्सिस बैंक में नोटबंदी के दौरान उस समय मैंनेजर रहे आशीष जैन व अन्य लोगों द्वारा पुराने नोट बदलने के मामले सामने आए थे। सिटी कोतवाली में धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज किए गए थे। एक में चार और दूसरे में ४२ आरोपी थे। आशीष जैन इन दोनों ही मामलों में आरोपी था। जो मनोज जैन के परिवार से ताल्लुक रखते हैं । ऐसी शहर में चर्चा है । अभी तक उसकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हो पा रही थी ये बताने की जरूरत नहीं । जाहिर है चंद सत्ताधारी भाजपा नेता उक्त आरोपी की सरपरस्ती कर रहे हैं । शुक्रवार को सिटी कोतवाली पुलिस ने उसको ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया। मनोज जैन अशीष से मिलने शुक्रवार की रात सिटी कोतवाली गए थे। उसी दौरान पुलिस से विवाद हो गया और पुलिस ने उनको लॉकअप में बंद कर दिया। उनके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर शनिवार को न्यायालय में पेश किया वहां से जेल भेज दिया है। समाजसेवी का चोला ओढ़कर कई कारोबार करने वाले मनोज जैन भाजपा से तालुक्कात रखते हैं इसलिए भाजपा जिलाध्यक्ष योगेशपाल गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष नागेन्द्र तिवारी, रामकुमार माहेश्वरी, मंडल अध्यक्ष धीरज शर्मा सोनू, हमीर पटेल, विनोद खासखेड़ा, नरेन्द्र सिकरवार, संजय शर्मा, मुकेश जाटव, रमेश उपाध्याय, राकेश खटीक, हरिओम शर्मा, के डी डंडोतिया, दिनेश शर्मा, राहुल पचौरी, अरुण परमार, दिलीप राठौर, विपिन डंडोतिया, रामनरेश शर्मा, दिलीप डंडोतिया सहित एक सैकड़ा भाजपा कार्यकर्ताओ ने शनिवार की सुबह ११ बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया। एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक से मिला। उसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष गुप्ता ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि २४ घंटे में मामले की जांच कराने और दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई करने का एसपी ने आश्वासन दिया है इधर ठगों के संरक्षक मनोज जैन की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की इज्जत दांव पर लगी है । ज्ञात हो कि कुछ रोज पूर्व जीवाजी गंज में पकड़े गए जुए के आरोपियों को छुड़ाने के मामले में भी मनोज जैन का नाम सामने आया था । शहर के जन समुदाय में चर्चा है कि लॉक डाउन के दौरान भी मनोज जैन ने प्रशासन के साथ मिलकर राशन बांटने का ठेका लेकर समाजसेवा के नाम पर प्रशासनिक अधिकारी और मनोज जैन ने खूब कमाई की थी लेकिन हम इस बात की पुष्टि नहीं करते हैं । आखिर एक आरोपी से समाजसेवी बने मनोज जैन के क्या ताल्लुक हो सकते हैं ये तो वहीं बेहतर बता सकते हैं । सूत्र तो ये भी बताते है कि उपकार होटल कांड वाले पियूष जैन के मामले को पुलिस विभाग में बैठे एक वरिष्ठ जाति भाई के माध्यम से इन्होंने रफा दफा करा दिया है । अब सच क्या है ये तो मनोज जैन या उक्त अफसर ही बता सकते हैं ❓
भाजपाईयों ने अस्पताल में भी जताया विरोध।
मनोज जैन को सिटी कोतवाली से जिला अस्पताल मेडिकल कराने पुलिस लेकर गई थी। वहां पर जैन ने अपनी शर्ट उठाकर शरीर पर पुलिस की पिटाई के निशान दिखाए और कहा कि मेरा मोबाइल पुलिस के पास है, उसमें सब कुछ है। मनोज जैन के शरीर पर चोट के निशान देखकर भाजपा कार्यकर्ता व उनके समर्थकों में आक्रोश बढ़ गया और जिला अस्पताल में काफी कहा सुनी हो गई। भाजपाइयों ने अस्पताल स्टाफ और डॉक्टर्स के साथ भी बदतमीजी की थी । मनोज जैन के समर्थकों का आरोप था कि सिटी कोतवाली पुलिस पूर्व में दो बार पैसे लेकर आरोपी को छोड़ चुकी है और फिर से ज्यादा राशि की मांग की जा रही थी।इस मामले में पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से बात करनी चाही तो कई बार उनका मोबाइल लगाने पर फोन रिसीव नहीं हुआ।
इनका कहना है
नोटबंदी के दौरान एक्सिस बैंक में नोटों की बड़े स्तर पर हेराफेरी की गई थी। धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज किए गए थे। उन दोनों में ही आशीष जैन जो उस समय बैंक के शाखा प्रबंधक थे, आरोपी थे, उनको शुक्रवार को ग्वालियर से गिरफ्तार करके लाए हैं। उसके बाद मनोज जैन आए और वह हाइपर हो गए, उन्होंने कम्प्यूटर तोड़ दिया और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई।
आरती चराटे,
टी आई, सिटी कोतवाली मुरैना
में अभी छुट्टी पर हूं मुझे इस मामले की कोई जानकारी नहीं है आप किसी वरिष्ठ अधिकारी से बात करलें
मनोज शर्मा
पुलिस महानिरीक्षक चंबल संभाग