★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
{गत 12 मई को हुई थी ऋतिका की शादी पंकज दुबे से,रोजी रोटी के सिलसिले में रहते है मुम्बई परिजन}
[सूचना पर मौके पर पहुँचे सीओ कोतवाल कर रहे मामले की तफ़्तीश]
♂÷केराकत कोतवाली के विक्रमपुर गांव में नव विवाहिता ऋतिका दुबे पत्नी पंकज दुबे ने फांसी लगाकर जान दे दी है अभी पिछले 12 मई को ही मृतका की शादी हुई थी।
परिजनों के अनुसार ऋतिका की रात 10 बजे उसके भाई से मुम्बई फोन द्वारा बात हुई थी तो स्थिति सामान्य थी।वही मृतका अपनी सास का रात दस बजे तक हाथ पैर दबाकर सोने चली गई।
जब सुबह देर तक ऋतिका के कमरे का दरवाजा नही खुला तो उसकी सास जगाने गई तब दरवाजा नही खुला तो खिड़की से देखने पर कमरे का नजारा देख सास के शोर मचाने पर पड़ोसियों ने पुलिस को फोन कर सूचना देते हुए ऋतिका के परिजनों को फोन द्वारा घटना से अवगत कराया।मृतका के मायके वाले मुम्बई रहते है व ननिहाल पेसारा से उसके मामा घटना स्थल पर पहुंचे है।मृतका का मायका आजमगढ़ जिले के बिंद्राबाजार के रामपुर गांव में है।
मौके पर केराकत कोतवाल और सी ओ पहुंच कर घटना की तफ्तीश में लगे हुए है।इस समय घर पर मृतका उसकी सास व देवर ही घर पर थे बाकी परिवार के सदस्य रोजी रोटी के चक्कर में मुम्बई रहते है।