★मुकेश शर्मा★
★ग्वालियर(मध्यप्रदेश)★
{लोकायुक्त के पास लम्बित पड़ी 200 से अधिक नियुक्तियों की शिकायत व वर्ष 2014 से हुई नियुक्ति की की जाएगी विशेष जाँच=गोविन्द सिंह}
[कमलनाथ सरकार के कैबिनेट मन्त्री गोविन्द सिंह ने दिखाए भ्र्ष्टाचार के विरुद्ध कड़े तेवर]
♂÷सहकारी बैंक मुरैना में पिछले दस वर्षों में लगभग 200 से अधिक नियुक्तियां की गईं हैं जिनका प्रकरण लोकायुक्त में भी लम्बित है , इन सभी नियुक्तियों के अलावा वर्ष 2014 से हुई नियुक्तियों की विशेष जांच की जाएगी ! स्थाई कर्मचारियों पर तथाकथित आरोप लगाकर पहले उन्हैं निलम्बित किया जाता है और फिर बर्खास्त कर नौकरी से बाहर निकालकर जगह खाली की जाती है जिससे नई नियुक्ति की जा सके ! यही पॉलिसी बनाकर कई कर्मचारी नौकरी से बाहर कर बैंक प्रबंधन और संचालक मण्डल के रिश्तेदारों से पूरी बैंक भरी पड़ी है ,स्थानांतरण, अवैध तरीके से पदोन्नति, HRD पॉलिसी जैसे दर्जन भर मामले संदेह के घेरे में हैं , इन सभी की जांच की जाएगी ! आवश्यकता पड़ने पर इनके मूल दस्तावेजों की जांच की जाएगी !