★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के सभी कलेक्टरों की मीटिंग लेते हुए बर्ड फ़्लू से उपजे हालात की समीक्षा कर ज़रूरी दिशा निर्देश दिए}
[राजस्थान से शुरू बर्ड फ़्लू अब तक देश के कई राज्यों को ले चुका है चपेट में,पोल्ट्री फ़ार्म उधोग की होती जा रही हालत ख़स्ता]
♂÷महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बर्ड फ़्लू के बढ़ते ख़तरे को लेकर सूबे के कलेक्टरों के साथ समीक्षा बैठक कर हालात की जानकारी लेते हुए जरूरी निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी कलेक्टरों ने जिलों की रिपोर्ट सीएम को दी।
बैठक में उद्धव ठाकरे ने कहा कि बर्ड फ़्लू के सम्बन्ध में अफ़वाह और ग़लत जानकारी फ़ैलाने से बचने के लिए प्रशासन को नागरिकों में सामग्री व उचित जानकारी प्रदान करनी चाहिए।
मालूम हो कि देश मे राजस्थान से बर्ड फ़्लू फैलना शुरू हुआ है जो कि देश के तमाम राज्यों में फैलता जा रहा है, केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य सरकारें तेज़ी के साथ स्थिति नियंत्रण करने की कोशिश में लगी हुई हैं।
उधर बर्ड फ़्लू के फ़ैलने की ख़बर आते ही पोल्ट्री फ़ार्म उधोग की हालत ख़स्ता होती जा रही है, बिक्री में 50% से भी ज्यादे की गिरावट देखी जा रही है।