★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{सीएम उद्धव ठाकरे ने अधिकारियों से कहा कि जून के अंत तक पूरा करें चल रहे कार्य}
♂÷महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को मुम्बई महानगर में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्यों की अधिकारियों संघ बैठक लेते हुए समीक्षा की व जरूरी दिशा निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि जून के अंत तक पैदल मार्ग,फ्लाईओवर, परिवहन द्वीपों का सौंदर्यीकरण पूरा करने से लेकर शौचालयों की संखया बढ़ाने,फ़ूड हब निर्माण, बस स्टॉप नवीनीकरण करा लिया जाए।
उन्होंने आगे निर्देशित किया कि नाले की सफ़ाई और चौड़ीकरण में मॉनसून का पानी मिलाया जाये।
मुख्यमंत्री नें महानगर के बाजारों,पार्कों सड़कों पर विशेष ध्यान देने की बात कही।