★राज श्रीवास्तव★
★अयोध्या(फैज़ाबाद)★
{श्रीराम लला के मुख्यपुजारी ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को कहा मोदी ने सबका साथ सबका विकास किया}
♂÷रामनगरी अयोध्या स्थित श्री रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास ने भी पीएम नरेंद्र मोदी की दुबारा प्रचण्ड बहुमत से वापसी पर हर्ष जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरकार में आते ही पहले ही दिन से देशवासियों को आश्वस्त करते हुए स्पष्ट कर दिया था कि वह सबका साथ लेकर सबका विकास करने आये है,जिस पर 2019 के लोकसभा चुनाव में 2014 से भी ज्यादे सीटे देशवासियों ने देकर उनपर पूर्णतः भरोसा जताया है।
मुख्य पुजारी ने आगे कहा कि पीएम मोदी की वापसी से आतंकियो में दहशत जरूर है किन्तु देशवासी निर्भय हुए है।
मुख्य पुजारी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की आशंकाए बिल्कुल निराधार है पीएम मोदी