★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{सत्रह जिलों से स्वर्णकार समाज के लोगों ने लखनऊ में सपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सम्मुख ग्रहण की पार्टी की सदस्यता}
[अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना कहा वर्तमान सरकार में सुनार समाज के साथ आये दिन हो रही लूट और हत्या,प्रदेश की क़ानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है]
♂÷आज उत्तरप्रदेश के सत्रह जिलों के स्वर्णकार समाज के प्रतिनिधियों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता पार्टी कार्यालय पर ग्रहण की।
इस अवसर पर सपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वर्तमान सरकार में सुनार समाज के साथ आये दिन हो रही लूट और हत्याओं को लेकर आक्रोश व्यक्त किया और कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था निम्नतम अवसर पर पहुँच चुकी है।उन्होंने सुनार समाज को सत्ता में भागीदारी की घोषणा करते हुए कहा कि सपा सरकार आने पर स्वर्णकार समाज से बनाया जाएगा मन्त्री और उनका पूर्ण सम्मान समाजवादी पार्टी की सरकार में किया जाएगा व उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी।
इस अवसर पर बलिया,बाँदा,महराजगंज,वाराणसी,कन्नौज,चित्रकूट,देवरिया,फतेहपुर,इटावा,कौशाम्बी,रायबरेली, लखनऊ,मिर्जापुर,प्रयागराज, एटा,फिरोजाबाद आदि जनपदों के सुनार समाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे तो वहीं पूर्व मंत्री अच्छेलाल सोनी,शिवशंकर वर्मा,लक्ष्मण सोनी,ब्रजेश सोनी,गंगाप्रसाद रस्तोगी,वासुदेव सोनी,कमलेश सोनी,पुनीता सोनी,हरिशंकर सोनी मनोज वर्मा ,प्रदीप जड़िया,संजय सोनी नरेश वर्मा आदि कई स्वर्णकार समाज के लोग उपस्थित रहे।