★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{पूर्व गृहराज्य मन्त्री व बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह ने कहा कि जौनपुर का गौरवशाली इतिहास है, एक गाँव से 21 लोग स्वतंत्रता संग्राम में हुए थे शहीद}
[बीजेपी नेता ने दावा किया कि यूपी के 2022 के विधानसभा चुनाव बाद एक बार फ़िर बनेगी बीजेपी की सरकार]
♂÷महाराष्ट्र प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष एवं पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने आज जौनपुर में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि शिवसेना के मुखपत्र “सामना” द्वारा किसी घृणित कार्य में जौनपुर पैटर्न की बात लिखना दुर्भाग्यपूर्ण है।
यहां पत्रकारों से बातचीत में महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों के नेता श्री सिंह ने कहा कि पैटर्न शब्द का सदुपयोग विकास के मॉडल में या अच्छे कार्यों में किया जाता है। एक आपराधिक कृत्य में जौनपुर जनपद का गौरवपूर्ण नाम का जिक्र गलत तरीके से किया जाना निंदनीय है।
मालूम हो कि कृपाशंकर सिंह जौनपुर के मूल निवासी हैं और 3 दशक से अधिक समय से महाराष्ट्र की राजनीति में सक्रिय हैं और वह उत्तर भारतीयों के कद्दावर नेता माने जाते हैं।
महाराष्ट्र बीजेपी उपाध्यक्ष ने अपने गृह जनपद जौनपुर में उन्होंने पत्रकार वार्ता कर शिवसेना के मुखपत्र “सामना”को जमकर कोसा।
उन्होंने कहा कि जौनपुर का गौरवशाली इतिहास है। पूरे देश में इस जनपद के सैकड़ों उच्चाधिकारी अपनी सेवा दे रहे हैं। एक ही गांव से स्वतंत्रता आंदोलन में 21 लोग इस जिले से शहीद हुए हैं। डीएनए के जनक डॉ लालजी सिंह जैसे अनेक नामचीन हस्तियां इस जनपद की है।
महाराष्ट्र में जौनपुर के लाखों लोग रोटी रोजगार उद्योग के जरिए उस प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहे हैं। ऐसे में इस जनपद को अपराध की एक घटना में पैटर्न बता कर निंदनीय कार्य किया गया। समाचार पत्र ने उत्तर भारतीयों की मर्यादा को तार-तार किया है। इस बात पर पत्र को पुनर्विचार करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में एक बार पुनः 2022 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई भी पत्रकारों के माध्यम से प्रेषित भी किया।
इस मौके पर मुम्बई के उधोगपति व केराकत के कटहरी गाँव निवासी विजय सिंह,रत्नाकर सिंह,वीरेंद्र सिंह,शशि सिंह,रामदयाल दृवेदी, डॉ सर्वेश सिंह ईशा हॉस्पिटल, श्यामराज सिंह,विकाश सिंह, सहित आदि लोग मौजूद रहे।