★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
[प्रबंधक महासंघ के संरक्षक नियुक्त हुए मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के प्रबंधक डॉ अब्दुल कादिर खान]
♂÷यूपी के जौनपुर जनपद मुख्यालय पर स्थित मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में प्रबंधक संघ के पदाधिकारियों की एक बैठक आहूत की गई।बैठक में मोहम्मद हसन ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के संरक्षक डॉ अब्दुल कादिर खान को संरक्षक प्रबंधक महासंघ पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के रूप में नियुक्त किया गया।दिनेश तिवारी महासंघ अध्यक्ष पूर्वांचल विश्वविद्यालय एवं समस्त स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों के प्रबंधकों की सहमति के द्वारा किया गया। जनपद जौनपुर के प्रबंधक संघ के पदाधिकारियों के बैठक की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान संरक्षक प्रबंधक महासंघ पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने की।आज की बैठक जनपद के महाविद्यालय के कार्य योजना के संबंधित चर्चा की गई जिसमें अनेकों विषयों पर सभी पदाधिकारी और प्रबंधकों ने सामूहिक एकजुटता दिखाते हुए चर्चा की।जिसका महत्वपूर्ण विषय निम्न रूप से रहा, विषय विशेषज्ञों चार के स्थान पर दो करने के संबंध में, एनओसी जारी करने के उपरांत अनुमोदित प्राध्यापकों का अनिवार्य होने के संबंध में, लॉकडाउन में परीक्षा फीस में कटौती करने के संबंध में, सैकड़ों किलोमीटर की दूरी के परीक्षकों होने के रोकने के संबंध में, विश्वविद्यालय की कमेटियों में महासंघ के एक-एक पद पदाधिकारी के नामित होने के संबंध में, डीएलएड एवं बीटीसी का सत्र शुन्य होने से रोकने के संबंध में, स्ववित्तपोषित महाविद्यालय के प्राचार्य एवं असिस्टेंट प्रोफेसर को कार्यपरिषद में शामिल होने के संबंध में,विश्वविद्यालय में बहुविकल्पी प्रश्न पत्र कराने के संबंध में, विषयो पर सभी प्रबंधकों ने अपनी-अपनी चर्चा के दौरान बात रखी।बैठक में नामित संरक्षक प्रबंधक अब्दुल कादिर ने कहा कि हमें संगठन को मिलकर एक मजबूत और सशक्त बनाने की आवश्यकता है, हम सभी आए हुए प्रबंधकों का स्वागत करते हैं और जिस पद की घोषणा सभी के द्वारा की गई है उसको स्वीकार भी करते हैं।
डॉ क़ादिर ने आगे कहा कि हम सब मिलकर तहसील एवं ब्लॉक स्तर के सभी पदाधिकारियों को नामित करके संगठन को मजबूत बनाएंगे एवंम कालेज से संबंधित सभी समस्याओं के निदान के लिए एकजुटता के साथ विश्वविद्यालय में अपनी बात को प्रस्तुत करें।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय स्ववित्तपोषित प्रबंधक महासंघ दिनेश तिवारी ने सभी आए हुए प्रबंधकों को को अनेक समस्याओं एवं विषय पर विस्तृत चर्चा की एवं सभी पहलुओं पर विस्तार से बात को रखी।अंत में प्रबंधक संघ के जिलाध्यक्ष मानसिंह ने सभी का धन्यवाद दिया एवंम समिति एवं संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प भी लिया।
इस मौके पर प्रबंधक संघ जौनपुर संरक्षक शिवसागर तिवारी, संरक्षक लालचंद यादव, लाले,कोषाध्यक्ष विनोद तिवारी,डॉ जी पी पाठक, मुन्ना यादव, श्याम सुंदर यादव, भूपेंद्र यादव ,रत्नेश तिवारी, अमित सिंह,अवधेश यादव, विनय सिंह ,अरविंद यादव, लव-कुश मौर्या एवं जनपद के अनेकों महाविद्यालय के प्रबंधक मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन राममूरत यादव ने किया।