★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{संगीतकार-गायक व अभिनेता हिमेश रेशमिया की आने वाली फ़िल्म की लॉन्चिंग पार्टी में शामिल हुए बड़े नाम किन्तु महफ़िल लूटी रानू ने}
[शब्बीर अहमद के लिखे गीत”तेरी मेरी कहानी” के बोल गाकर सुनाया हिमेश व रानू ने,इस गाने को अब तक सुन चुके हैं करोड़ो लोग]
(पेट पालने के लिए कोलकाता के रेलवे स्टेशनों पर लता जी के गाने गाने वाली रानू आज बन चुकी है बॉलीवुड की सिंगिंग सनसनी)
♂÷आज मुंबई के जुहू स्थित पीवीआर सिनेमा में प्रख्यात संगीतकार गायक व अभिनेता हिमेश रेशमिया की आआने वाली फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर की लांचिंग पार्टी हिमेश रेशमिया द्वारा दी गई।इस अवसर पर आमंत्रित मीडिया के सामने बॉलीवुड की नई सिंगर सनसनी रानू मंडल के साथ फिल्म यूनिट ने मीडिया के समक्ष बातें की।
ज्ञात हो कि कोलकाता के रेलवे स्टेशनों पर गुरबत में जी रही रानू मंडल लता जी के गाने गाकर पेट पालती रही थी कि सोशल मीडिया पर उनके गीत एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने वीडियो बनाकर वायरल किया,वायरल होते ही आम जनता के साथ ही फिल्मी दुनिया की निगाहों में भी रानू मण्डल की सुरीली गायकी का जादू सर चढ़ कर बोलने लगा,फ़िर तो ये कहावत सत्य होते दुनियाभर ने देखा कि जिसके हाथों में राजयोग की लकीरें होती हैं उसको क़िस्मत रानू मण्डल जैसे लोगों को ढूढ़ ही लाती है।
जिसका परिणाम रहा कि हिमेश रेशमिया ने कुछ दिनों पूर्व रानू मंडल को मुंबई बुलाया और अपनी आने वाली फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर के लिए”तेरी मेरी कहानी”गाने को अपने स्टूडियो में गवाया।इस गाने के वीडियो भी हिमेश रेशमिया ने सोशल मीडिया पर जारी किए थे जो कि कुछेक दिन में ही करोड़ो लोगो ने देखा व सुना था।
बॉलीवुड के हिट सॉन्ग मशीन कहे जाने वाले शब्बीर अहमद के लिखे गीत पर रानू मण्डल के साथ हिमेश रेशमिया ने अपने अंदाज में इस गीत को बेहद रोमानी बना दिया है।
मीडिया कर्मियों से बात करते हुए रानू मण्डल हिमेश रेशमिया को धन्यवाद देते नही थकी तो वहीँ हिमेश भी रानू मण्डल की गायकी व सुर-स्वर को अद्भुत बताया और तेरी मेरी कहानी जैसे गीत लिखने पर शब्बीर अहमद की जमकर प्रशंसा की।
मालूम हो कि तेरी मेरी कहानी गीत जारी होते ही धूम मचा दी है ,फ़िल्म रिलीज के पहले ही करोड़ो लोगों की जुबान पर यह गाना चढ़ चुका है। इस गाने के साथ ही शब्बीर अहमद ने इस फिल्म में कुल 5 गाने लिखे हैं।
आज प्रेस कांफ्रेंस व लॉन्चिंग के के दौरान हिमेश रेशमिया और रानू मण्डल ने”तेरी मेरी कहानी” गीत को गाकर फिल्म के बारे में बताया।प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फ़िल्म इंडस्ट्री के बड़े नामों की मौजूदगी के बाद भी आकर्षण का केंद्र मधुर आवाज की स्वामिनी रानू मंडल ही रही।
फ़िल्म की लांचिंग के दौरान एक्टर हिमेश रेशमिया गीतकार शब्बीर अहमद व हिमेश रेशमिया के पिता विपिन रेशमिया समेत फिल्म से जुड़े तमाम कलाकार व अन्य लोग मौजूद रहे।