★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के 50-50 फार्मूले के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा बागी हमारे साथ}
[मुख्यमंत्री ने कहा कि 150 सीटों पर लड़ते हुए 105 सीट जीते, हमारे स्ट्राइक रेत 70 फ़ीसद रहे]
♂÷महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा है कि उनके 15 बागी नेता जो चुनाव जीते हैं, वह पार्टी से वापस जुड़ना चाहते हैं।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की सत्ता में वापसी के संकेत के साथ ही मुख्यमंत्री पद को लेकर दोनों पार्टियों के बीच हलचल तेज हो गई है।
मुंबई में चुनाव नतीजों के बीच की गई एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने जहां चुनाव पूर्व हुए 50: 50 फॉर्मूले की बात कहते हुए सीएम पद को लेकर दबाव बनाने की कोशिश की तो वहीं उसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में देवेंद्र फड़नवीस ने ये कहकर शिवसेना को संकेत देने की कोशिश की है, चुनाव जीतने वाले उनके 15 बागी नेता वापस बीजेपी में लौटना चाहते हैं।
उद्धव ठाकरे के सीएम पद को लेकर दिए 50: 50 बयान के बाद देवेंद्र फड़नवीस ने कहा, ‘निर्दलीय लड़ने वाले 15 उम्मीदवार, या वे बागी नेता जिन्होंने हमें छोड़ दिया था, उन्होंने मुझे कॉल किया और वे वापस आना चाहते हैं, और हमारे पास उनके लिए जगह है।’
इससे पहले उद्धव ठाकरे ने नए सीएम पद को लेकर कहा, अब महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना सरकार बनाएगी। सीएम पद पर 50-50 फॉर्मूला पहले से तय था। मैं अपनी पार्टी को आगे ले जाना चाहता हूं।’
उद्धव ठाकरे की 50: 50 फॉर्मूले की बयान पर उसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में देवेंद्र फड़नवीस ने कहा, ‘मेरे संपर्क में हैं 15 निर्दलीय विधायक’
देवेंद्र फड़नवीस ने साथ ही 2014 से बीजेपी की कम सीटें आने की संभावनाओं के बीच कहा कि इन चुनावों में बीजेपी का स्ट्राइक रेट बेहतर रहा। उन्होंने कहा, ‘पिछली बार हम 260 सीटों पर लड़े थे। इस बार हम 150 सीटों पर लड़ते हुए 105 सीटों पर जीते। हमारी स्ट्राइक रेट अब 70 फीसदी है।’
कुल मिलाकर इतना तो तय है कि आगामी दिनों में बीजेपी शिवसेना में कुर्सी को लेकर जबरदस्त मोलभाव होने के राजनीतिक दांवपेंच से महाराष्ट्र दो चार होने जा रहा है, क्योकि बीजेपी जहां आशानुरूप सीटे नही जीत पाई है तो वहीँ शिवसेना ने आदित्य ठाकरे को विधायक बनवा तगड़े मोलभाव व अपनी हैसियत का अहसास कराने से पीछे नही हटेंगी।