आज मैं बताने वाला हूँ दुनिया के सबसे खूबसूरत कहे जाने वाला देश स्विटजरलैंड के बारे में कुछ ऐसी बातें जो शायद आप नहीं जानते।
1 – स्विजरलैंड यूरोप में बसा एक बहुत ही सुंदर देश है और यह इतना सुंदर है कि लोग इसे धरती का स्वर्ग बुलाते हैं.
2 – स्विजरलैंड बहुत ही धनी देश है और इसका ज्यादातर पैसा बैंकिंग सिस्टम, चॉकलेट और घड़ी के नामी ब्रांड से आता है.
3 – आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि स्विजरलैंड में डेंटिस्ट से ज्यादा बैंक मौजूद हैं और यहां का बैंकिंग सिस्टम इतना मजबूत है कि दुनिया का ज्यादातर काला धन स्विटजरलैंड में रखा जाता है.
Third party image reference
4 – स्विजरलैंड एक बहुत ही छोटा देश है लेकिन फिर भी इस देश में 1500 से अधिक झीलें मौजूद हैं.
Third party image reference
5 – स्विटजरलैंड उन चुनिंदा देशों में आता है जहां पर कभी भी किसी युद्ध का प्रभाव नहीं पड़ा.
6 – स्विटजरलैंड के लोग दुनिया में सबसे ज्यादा चॉकलेट खाते हैं और इसीलिए स्विजरलैंड में दुनिया के बेहतरीन चॉकलेट ब्रांड की उत्पत्ति हुई.
Third party image reference
7 – स्विजरलैंड यूरोप का एक ऐसा देश है जिसने सबसे अंत में लड़कियों को वोट देने का अधिकार दिया.
8 – स्विजरलैंड यूरोप का एकमात्र देश है जो किसी भी तरह से यूरोपीयन यूनियन के साथ जुड़ा हुआ नहीं है.
9 – स्विजरलैंड में अंडरग्राउंड बंकर की संख्या इतनी ज्यादा है कि इसमें पूरी देश की आबादी को अगर रखा जाए जो भी जगह बच जाएगी और यह स्विजरलैंड को न्यूक्लियर अटैक से बचा सकता है.
10 – स्विजरलैंड में तलाक लेने की संख्या दूसरे देशों से काफी ज्यादा है. यहां पर हर साल 43 प्रतिशत से ज्यादा जोड़ियों का तलाक हो जाता है.
11 – स्विटजरलैंड मे जानवरों के लिए भी कानून होता है. अगर आप किसी जानवर के साथ बुरा बर्ताव करते हैं तो आपको सजा हो सकती है.
Third party image reference
12 – स्विजरलैंड के महिलाएं काफी ज्यादा उम्र में शादी करती है.
13 – स्विजरलैंड के ज्यादातर लोग अपने पास बंदूक रखना पसंद करते हैं लेकिन फिर भी यहां क्राइम की संख्या पूरे यूरोप में सबसे कम है.
Third party image reference
14 – स्विजरलैंड की हवा में प्रदूषण की मात्रा काफी कम है. इसका मूल कारण है वहां पर बिजली उत्पादन के लिए न्यूक्लियर पावर या फिर हाइड्रो पावर का इस्तेमाल है.
तो दोस्तों आपको हमारी यह जानकारी कैसी लगी? अगर अच्छी लगी तो फॉलो जरूर कीजिए, धन्यवाद।