★मुकेश सेठ★
◆मुम्बई◆
{जर्मनी का रहने वाला बस्तियन गर्लफ्रेंड मारिया के साथ रँगीन रातों व ऐयाशियों के लिए मशहूर लॉस एंजिलिस में जा बसा}
[पूलपार्टी करने के शौकीन दोनों की मस्तियों व रँगीन पार्टियो के फोटो पापुलर है इंस्टाग्राम पर]
♂÷आम इंसान पैसा खर्च करने से पहले कई बार सोचता है की व्यर्थ पैसे की बर्बादी नहीं करना है बल्कि उसे काम के लिए इस्तेमाल करता है,किन्तु ए दुनियां भी उटपटांगा जैसे लोगो से भरी पड़ी है जो एक दिन में अपनी मस्ती व ऐयाशियों के ऊपर लाखों लाख उड़ा डालता है।
ऐसे ही एक अरबपति शख्स है बस्तियन जो हर दिन 6 से 12 लाख रुपए पानी की तरह बहा देता है।
अरबपति Playboy अपनी लक्जरी लाइफ पर दिल खोलकर खर्च करता है।
Bastiyan व maria yotto अपनी luxury lifestyle की वजह से इंस्टाग्राम पर इन दिनों काफी पॉपुलर हैं।
इन दिनों जमर्नी के रहने वाले इस कपल की पार्टियों की फ़ोटो इंस्टाग्राम पर छाए हुए है।
यह कुछ दिन पहले ही लॉस एन्जिल्स में शिफ्ट हुआ है।बस्तियान जमर्नी बेस्ड बिजिनेस मैन हैं बता दें कि बस्तियन को अरबपति Playboy के नाम से भी जाना जाता है।
बताया जाता है कि बास्तियन रोजाना शाम को वह 6 से 12 लाख रुपए खर्च कर देता हैं जिसकी उनसे कोई परवाह नहीं होती है।वहीं कुछ लोग इन दोनों की पूल पार्टी को बर्दाश नहीं करते।इस बारे में बास्तियन ने बताया कि मेरी लाइफ स्टाइल से मेरे पड़ोसियों को जलन होती थी. इसलिए उन्हें वहां से अमेरिका के लॉस एंजिलिस शिफ्ट होना पड़ा।
इस अरबपति Playboy के पास 2 करोड़ 66 लाख रुपए की लैंबोरगिनी अवेंटेडर के अलावा बेंटले कॉन्टिनेंटल स्पोर्ट कार सहित कई दूसरी कारें भी हैं। जानकारी के अनुसार बास्तियन को रोजाना पूल पार्टिज़ करने का भी बहुत शौक है।35 साल के बास्तियन और 27 की मारिया की मुलाकात 3 साल पहले जमर्नी के म्यूनिख शहर के एक रेस्टोरेंट में हुई थी।बस्तियान से मिलने के 6 महीने बाद ही मारिया उनके साथ रहने लगी।
इतना ही नहीं बास्तियन ने खुद बताया कि ‘मुझे बचपन से ही लॉस एंजिलस बेहद पसंद था। यहां के बीच और खूबसूरत लड़कियां मुझे बेहद आकर्षक लगती थी।अब मैं खुद का ‘Baywatch‘ बनाऊंगा,इसके लिए मेरे पास खुद की girlfriend भी है जो पामेला एंडरसन से भी ज्यादा हॉट दिखती है।