TehelkaNews
वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम ने इसके आसार जताएप्रतिशत के लिहाज से सबसे अधिक बढ़ोतरी होने का अनुमान
नेशनल डेस्क. देश भर में अगले साल एक अप्रैल से वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए बीएस-6 मानक लागू होने हैं। वायु प्रदूषण में कमी लाने के लिए इन सख्त मानकों के अमल में आने पर छोटी डीजल कारों के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम के डायरेक्टर जनरल विष्णु माथुर ने यह आसार जताए हैं। उन्होंने कहा, बीएस-6 मानकों के अनुरूप वाहनों के इंजन में जरूरी बदलाव पर खर्च हर तरह के पैसेंजर व्हीकल में लगभग एक समान है। इसलिए छोटी-बड़ी सभी गाड़ियों की कीमत एक समान बढ़ेगी। लेकिन प्रतिशत के लिहाज से सबसे अधिक बढ़ोतरी छोटी कारों की कीमतों में होगी।
6 साल में डीजल कारों की बिक्री 33% तक घटी
माथुर ने बताया पिछले छह साल में देश में डीजल कारों की बिक्री में भारी गिरावट आई है। वर्ष 2012-13 में देश में बिकने वाली कारों में 52% डीजल थीं। अब इनकी संख्या घटकर 19% रह गई है। इसमें डीजल-पेट्रोल की कीमतों में अंतर लगभग खत्म का काफी प्रभाव पड़ा है।