★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{सुरक्षा इंतजाम भी सुनिश्चित करेगा आयोग जिससे तस्करी के आरोप में लोग कर न सके मारपीट कहा मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने}
(सरकार का फ़ैसला सराहनीय,ये भी सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रमाणपत्र के बाद भी हो वारदात तो दोषियों को मिले सख़्त सजा=मौलाना कारी इस्हाक गोरा)
[देवबन्दी उलेमाओं ने इस फैसले का किया स्वागत कहा गाय के नाम पर कत्लेआम गलत]

♂÷देश में बढ़ती मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर प्रदेश की योगी सरकार ने सुरक्षात्मक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। देश भर मे गौ तस्करी के शक में बढ़ती लिंचिंग की घटनाओं के मामले में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अब गायों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए गौ सेवा आयोग एक प्रमाण पत्र जारी करेगा,साथ ही आयोग सुरक्षा के इंतजाम भी सुनिश्चित करेगा ताकि गाय ले जा रहे लोगों के साथ तस्करी के आरोप में लोग मारपीट न कर सकें।
योगी आदित्यनाथ के इस बयान और फैसले का देवबंदी उलेमाओ ने स्वागत किया है।देवबंदी उलेमा सहारनपुर मौलाना कारी इस्हाक़ गोरा ने कहा कि योगी सरकार का यह फैसला सराहनीय है,लेकिन इसमें यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रमाण पत्र के बाद भी यदि कोई वारदात होती है तो दोषियों को सख्त सजा मिले।
जमीयत दावतुल मुसलीमीन के संरक्षक व प्रसिद्ध आलिम-ए-दीन व देवबंदी उलेमा मौलाना कारी इस्हाक गोरा ने कहा कि योगी सरकार ने गायों को सुरक्षा प्रदान करने की जो पहल की है वो सराहनीय है हिंदुस्तान की पहचान है कि यहां एक दूसरे की आस्था का सम्मान किया जाता है और यह हम सबकी जिम्मेदारी बनती है।
उन्होंने कहा कि पूरे मुल्क में गाय के नाम पर जो कत्लेआम हो रहा है वो सरासर गलत है,सरकार का यह फैसला स्वागत योग्य है। हम भी यही चाहते हैं कि इस तरह का आयोग बने ताकि गाय के नाम पर किसी तरह की जुल्म ज्यादती न हो।