★श्यामजी मिश्र★
★बलसाड़★
{माँ विश्वंभरी तीर्थ यात्रा धाम द्वारा चतुर्थ अखातीज महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया}
♂÷गुजरात राज्य के वलसाड़ में स्थितमाँ शक्तिधाम विश्वंभरी तीर्थ यात्रा धाम – राबड़ा ग्राम द्वारा आयोजित चतुर्थ अखातीज महोत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन में रथयात्रा के साथ साथ लोकडायरो का भी भव्य आयोजन किया गया था। वलसाड जिला के राबड़ा गांव में स्थित स्वर्ग समान माँ विश्वंभरी तीर्थ यात्रा धाम में आयोजित कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे। लोकडायरा में घनश्याम परमार – लोक साहित्यकार, विपिन राठिया – लोक गायक, प्रकाश गिरी गोस्वामी – भजन गायक, पायल वरियाव – लोक गायिका, हेरी नकुम – लोक गायक व लोक गायिका काजल बुधेलिया समेत सभी कलाकारों ने अपनी अपनी गायिकी से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस कार्यक्रम में गरबा नृत्य का भी आयोजन किया गया था, जिसमें लोगों ने भक्तिभरे गानों पर खूब थिरकते हुए नजर आये। इस दिव्य स्थान पर आयोजित कार्यक्रम में हजारों की संख्या में उपस्थित सभी भक्तों ने धन्यता का अनुभव किया ।