★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{3 बेटियों के बाप पुष्पेंद्र शराब के नशे में आये दिन करता था पत्नी से झगड़ा}
[मौके पर पहुँची पुलिस ने हत्यारोपी को लिया हिरासत में तो कुएं से मासूमा का शव निकलवा भेजा पोस्टमार्टम में]
♂÷यूपी के अमरोहा जिले में एक शराबी पिता ने अपनी 2 वर्षीय मासूम बेटी की गला रेत कर हत्या कर दी।
इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई और सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हत्यारोपी बाप को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।
वहीं बच्ची की मां रो-रो कर बेसुध हो जा रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मामला अमरोहा जिले के नोगावा सादात थाना स्थित ढक्का गांव के रहने वाले पुष्पेंद्र की शादी पांच बर्ष पूर्व हुई थी, पुष्पेंद्र की तीन बेटी हैं ,कहा जा रहा है कि पुष्पेंद्र को शराब की लत थी ऐसे में उससे आए दिन पत्नी से झगड़ा होता था।
इसी तरह शुक्रवार की शाम जब वह शराब पीकर घर आया तो उसका पत्नी से जमकर झगड़ा हो गया इसके बाद क्रोधग्नि में दुर्दांत बन चुके जन्मदाता ने अपनी सबसे छोटी मासूम दो बर्ष की बेटी को घर से लेकर बाहर गया और गला रेत कर उसका क़त्ल कर डाला।
सूत्रों के मुताबिक, बेटी की हत्या करने के बाद उसने शव को कुंए में फेंक दिया।जब उससे परिजनों ने बिटिया के बारे में पूछा तो उसने हत्या कर देने की जानकारी दी जिस पर भयाक्रान्त परिजनों ने पुलिस को सूचना दी,मौके पर पहुँची पुलिस ने हत्याआरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।