TehelkaNews

दीपिका पादुकोण।
एपिगामिया की पेरेंट कंपनी ड्रम्स फूड इंटरनेशनल ने निवेश की रकम नहीं बताईग्रीक योगर्ट-आर्टिसनल कर्ड, मिष्ठी दोई और स्मूदीज जैसे प्रोडक्ट बनाती है कंपनी
मुंबई. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने एफएमसीजी ब्रांड एपिगामिया में स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप के तहत निवेश किया है। एपिगामिया की पेरेंट कंपनी ड्रम्स फूड इंटरनेशनल ने सोमवार को यह जानकारी दी। हालांकि, निवेश की रकम का खुलासा नहीं किया गया है।
ड्रम्स फूड इंटरनेशनल ने बताया कि यह निवेश सी-सीरीज राउंड की फंडिंग का हिस्सा है। बेल्जियम की कंज्यूमर फोकस्ड निवेश फर्म वर्लिनवेस्ट, दुनिया की प्रमुख फूड एंड ब्रेवरेज कंपनियों में से एक डेनोन मेनिफेस्टो वेंचर्स और डीएसजी कंज्यूमर पार्टनर्स सी-सीरीज के प्रमुख निवेशक हैं।
दीपिका से पार्टनरशिप के बाद ब्रांड एपिगामिया अब नए शहरों में नए प्रोडक्ट लॉन्च करने पर ध्यान देगा। फिलहाल यह 20 स्टॉक कीपिंग यूनिट्स के जरिए ग्रीक योगर्ट, आर्टिसनल कर्ड, स्नैक पैक, मिष्ठी दोई और स्मूदीज जैसे प्रोडक्ट बेचती है। एपिगामिया की शुरुआत 2015 में हुई थी। 10,000 टच पॉइंट, ई-कॉमर्स और आम रिटेलर्स के जरिए ये अपने प्रोडक्ट की बिक्री करती है।