★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{डायवर्जन प्लांन समय दिन में 12 बजे से रात्रि 8 बजे तक रहेगा सख्ती से लागू}
[सांसद व सदर बीजेपी प्रत्याशी डॉ.के. पी.सिंह व मछलीशहर प्रत्याशी बीपी सरोज के लिए माँगेगे जनता से वोट]
♂÷प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दिन में यूपी के सबसे बड़े जनपद जौनपुर में आकर अपने निवर्तमान सहयोगी सांसद डॉ.के.पी.सिंह व मछलीशहर सुरक्षित सीट से पार्टी प्रत्याशी वीपी सरोज के लिए भारत के भाग्यविधाता माने जाने वाले मतदातों से दोनों लोगो को दिल्ली भेजनें के लिए गुज़ारिश कर विरोधियों पर हमलावर रहेंगे।
इस वज़ह से जिला प्रशासन ने जिले के तमाम रास्तों पर गुरुवार के दिन 12 बजे से लेकर रात्रि 8 बजे तक रूट डायवर्जन किया है।
- आजमगढ़ की तरफ से जौनपुर शहर की तरफ आने वाले बड़े वाहनों का डायवर्जन जिलवी तिराहा से देवगांव होते हुए जाएंगे।
- मड़ियाहूं कस्बे से शहर की तरफ आने वाले बड़े वाहनों का डायवर्जन मछलीशहर से होते हुए प्रयागराज जाएंगे व वाराणसी जाने के लिए नेवढ़िया जलालपुर होते हुए जाएंगे।
- मछलीशहर तिराहा से बड़े वाहन मड़ियाहूं से जलालपुर की तरफ होकर वाराणसी चले जाएंगे।
- बदलापुर चौराहा से बड़े वाहन जौनपुर शहर न आकर सुजानगंज से होकर जाएंगे। सुजानगंज से बदलापुर होते हुए मुंगराबादशाहपुर को जाएंगे।
- पूर्वांचल पुलिस चौकी के पास शहर के तरफ आने वाले समस्त बड़े वाहनों को कार्यक्रम समाप्ति तक रोक दिया जाएगा। बड़े वाहन की पार्किंग पूर्वांचल विश्व विश्वविद्यालय मैदान में होगा।
- मुफ्तीगंज चौकी के पास शहर की तरफ आने वाले समस्त बड़े वाहनों का कार्यक्रम समाप्ति तक रोक दिया जाएगा।
- थाना जाफराबाद जलालपुर की सीमा पर हौज के आस-पास जलालपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को कार्यक्रम समाप्ति तक रोक दिया जायेगा। और सड़क से हटाकर पार्किंग करायेगें जिससे आने-जाने वालों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो सके।
- वाराणसी की तरफ से जौनपुर शहर की तरफ आने वाले समस्त बड़े वाहनों को बाबतपुर चौराहा से भदोही की तरफ मोड़ दिया जायेगा।