★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
{स्विफ्ट डिज़ायर कार की पिछली सीट पर बैठे शैलेंद्र प्रताप सिंह के ऊपर बाइक सवार 6 बदमाशों ने चलाई सरेशाम गोलियां}
[ड्राइवर की सतर्कता व ग्रामीणों के शोर मचाने पर भागे बदमाश, पुलिस ने दर्ज़ किये FIR]
(योगी सरकार के इक़बाल व पुलिस को आइना दिखाते बदमाशो ने मचाया क्षेत्र में आतंक)
♂÷यूपी के जौनपुर जिले के केराकत क्षेत्र में बदमाशों ने योगी सरकार के इक़बाल व पुलिस को चुनौती देते हुए एक ईंट भट्टा मालिक की सरे शाम मर्डर करने की असफल कोशिश से गोलियों की तड़तड़ाहट से क्षेत्र में दहशत से आमजन कांप उठे है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दो मोटरसाइकिल सवार छह बदमाशों ने सोमवार की देर शाम तकरीब 8:45 पर घर जा रहे एक ईंट भट्ठा मालिक की अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या करने की कोशिश की। भट्ठा मालिक की तहरीर पर आधा दर्जन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। भट्ठा मालिक का दावा है कि वह चार बदमाशों को पहचानता है।
आजमगढ़ जिले के लालगंज निवासी ईंट भट्ठा मालिक विजय प्रताप सिंह के बेटे 25 वर्षीय शैलेन्द्र प्रताप सिंह का केराकत थाना क्षेत्र के बकुलियां में ईंट भट्ठा है, सोमवार को देर शाम वह अपनी स्विफ़्ट डिजायर कार से खुज्झी सड़क के रास्ते अपने आवास लालगंज जा रहे थे,कार ड्राइवर सुरेन्द्र गौंड चला रहा था और शैलेन्द्र पिछली सीट पर बैठे हुए थे।

हनुमान नगर में तेजपुर गांव के मोड़ पर दो मोटरसाइकिल पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने सामने से रोक लिया और फायरिंग करने लगे। ड्राइवर ने फुर्ती से गाड़ी बैक कर भागने लगा। इस दौरान गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग हल्ला मचाने लगे। शोर के चलते बदमाश तेजपुर गांव की ओर भाग गए। बदमाशों ने 7 राउंड फायरिंग की।
घटना में शैलेन्द्र प्रताप और उसका ड्राईवर सुरेन्द्र गौड़ दोनों बाल बाल बच गए। सूचना मिलते ही कोतवाल सुनीलदत्त मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल की। कोतवाल ने बताया कि शैलेन्द्र के घर के कुछ लोग हत्या के एक मामले में जेल में बंद हैं। आशंका है कि उसी मामले को लेकर गोली चलाई गई है। भट्ठा मालिक शैलेन्द्र सिंह की तहरीर पर आधा दर्जन बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
इस सरेशाम हुई हत्या की असफ़ल कोशिशों से चली गोलियों ने क्षेत्र वासियों के दिलोदिमाग में योगी सरकार व पुलिस की कथित सक्रियता की पोल खोलकर रख दिया है।