TehelkaNews
कैश के अलावा क्रेडिट-डेबिट कार्ड, यूपीआई से भी पेमेंट कर सकेंगेअन्य शहरों में भी फोन वेंडिंग मशीन की सुविधा जल्द शुरू की जाएगी
बेंगलुरु. श्याओमी इंडिया ने सोमवार को बेंगलुरु में स्मार्टफोन वेंडिंग मशीन लॉन्च की। इस मशीन से कंपनी के फोन और एसेसरीज खरीदे जा सकते हैं। इसे एमआई एक्सप्रेस कियोस्क का नाम दिया गया है। इस तरह की मशीन जल्द ही देश के अन्य शहरों में भी लगाई जाएंगी।
ऐसी फोन वेंडिंग मशीनों को शॉपिंग मॉल्स, एयरपोर्ट, मेट्रो स्टेशन, टेक पार्क जैसी जगहों पर इंस्टॉल किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा यूजर्स इसका इस्तेमाल कर सकें। क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई और कैश से पेमेंट की सुविधा दी गई है। श्याओमी अभी भारत में नंबर-1 स्मार्टफोन कंपनी है।