TehelkaNews

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री मुरलीधर राव।
मुरलीधर ने सोमवार को वाराणसी में सभा को किया संबोधितकहा- कांग्रेस नेताओं की तरह नाम चमकाने के लिए कमल हासन दे रहे ऐसे बयान
वाराणसी. भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री मुरलीधर राव ने अभिनेता से नेता बने कमल हासन को मानसिक रुप से बीमार करार दिया है। उन्होंने कहा कि, दिग्विजय सिंह और कांग्रेस के अन्य नेता जिस तरह राजनीति पहले से करते आ रहे हैं, अब कमल हासन भी उसी रास्ते पर अपना नाम चमकाने के लिए चर्चा में रहने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। तमिलनाडु में कमल हासन का कोई समर्थन नहीं है। उनका कोई अस्तित्व नहीं है। मैं तमिलनाडु के भाजपा का प्रभारी हूं। इसलिए तमिलनाडु में कमल हासन चमकने के लिए सब कर रहे हैं, लेकिन वह चमकने वाले सितारे नहीं हैं।
आतंकवाद से हम लड़ रहे, जो दुनिया में बनी मिशाल
- राव ने कहा कि, कमल हसन मानसिक रूप से बीमार हैं। मुझे लगता है कि वह अपने दिमाग का संतुलन खो बैठे हैं। कमल हासन का बयान देशहित में नहीं है। यह सही समस्या का समाधान भी नहीं है। सभी मजहब के बारे में हमारी मान्यता है कि शांति और सौहार्द के लिए काम करें। वो जिस प्रकार के विवेचना कर रहे हैं, वह उनकी दिमाग की उपज है। आज जो आतंकवाद के विरोध में हम लड़ रहे हैं, दुनिया भर में मिशाल है।
- मुरलीधर राव सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मधुबन लान में सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। मुरलीधर राव ने कहा कि आज बंगाल में लोकतंत्र खतरे में है, इस पर कांग्रेस के नेता नहीं बोलते और अपने भाषणों में कहते हैं कि देश मे लोकतंत्र खतरे में है।