★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{बीजेपी हार के अन्देशे से बौखलाहट में आकर कर रही अनाप-शनाप कार्य=शैलेन्द्र }
[सपा विद्यायक ललई ने अपने आवास पर मीडियाकर्मियों से कहा कि अब इनके झांसे मे नही आने वाला कोई]
♂÷कहते है कि सत्ता के लिए सबकुछ आजमाने पड़ते है टोटके,ये दीगर बात है कि इसका सर्वाधिक फ़ायदे सत्ताधारियो को ही मिलता है।कभी सत्ताधारी रहे लोग भी इसमें पीछे नही रहे तो आज जो सत्ता में है तो वो भला इस वक़्त मे कैसे अपने मौके छोड़ दे।
शाहगंज से सपा विधायक शैलेंद्र यादव ने जिला प्रशासन पर नजर बंद किए जाने का आरोप लगाया।

विधायक ने अपने आवास पर मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि सत्ता पक्ष ने हार के डर से प्रशासन के जरिए मुझे नजर बंद कर डाला है यह उनकी हार और हताशा का परिणाम है।
उन्होंने ने बताया कि बीती रात सत्ता का जमकर दुरुपयोग हुआ और खुलेआम रुपए बांटे गए मुझे इस बात की जानकारी मिली तो मैंने स्थानीय अधिकारियों से शिकायत की, जिस पर कार्रवाई करते हुए अधिकारी ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।
विधायक ने आरोप लगाया कि मेरे घर के बाहर पुलिस के जवानों ने घेराबंदी कर डाली, मैं बाहर निकला तो पुलिस वालों ने मुझे नजर बंद करने का फरमान सुनाया।
बीजेपी हार रही है तो बौखलाहट में लोकतंत्र पर प्रहार करने शुरू कर रही है,देश की जनता जागरूक हो चुकी है और अब इनके झांसे में कोई भी नहीं आने वाला है।