★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{बुआ-बबुआ के ठगबंधन से बख़ूबी अवगत है यूपी की जनता हम सरकार फिर से बनाने व सपा-बसपा-कांग्रेस अस्तित्व बचाने की लड़ रहा लड़ाई=प्रदेशप्रवक्ता}
[कामदार पीएम ने करोड़ो गरीबों के घरों में गैस कनेक्शन, जनधन खाते व बिजली कनेक्शन मुहैया कराए कहा BJP नेता ने]
(हजारों करोड़ के घपले में जमानत लेकर घूम रहे सोनिया-राहुल व रॉबर्ट की पत्नी प्रियंका कहती है कि देश से मिटायेंगे भ्रष्टाचार कसा तंज शुक्ला ने)
♂÷देश के इस लोकसभा चुनाव में नामदार और कामदार के बीच चुनावी युद्ध है आज देश की जनता कामदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए मतदान कर एक बार फ़िर मोदी सरकार केंद्र में देखना चाहती है।
उक्त दावा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने लाइनबाजार स्थिति बीजेपी नेता व चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ.अमरनाथ पांडेय के आवास पर टेलिफ़ोनिक वार्ता में करते हुए आगे कहा कि क्योंकि नामदारो की पार्टी कांग्रेस-सपा-बसपा आज प्राइवेट लिमिटेड प्रॉपर्टी बनकर रह गई हैं जो लोकतंत्र के लिए घातक है।बीजेपी नेता ने आगे कहा कि गुजरात के सीएम से लेकर हिंदुस्तान के पीएम बने नरेंद्र मोदी एक ऐसे कामदार हैं जिन्होंने एक भी दिन छुट्टी लिए बगैर अनथक अनवरत कार्य करते हुए सबका साथ पाकर सबका विकास कर रहे है।
प्रदेश प्रवक्ता ने मोदी नेतृत्व की तारीफ़ करते हुए कहा कि यूपीए सरकार के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को रिमोट कन्ट्रोल से चलाने वाले गाँधी परिवार के दौर की सरकार में लाखों करोड़ के घपले घोटाले किये गए और पाकिस्तान जब चाहता था अपने आतंकियों के जरिये देश मे बमविस्फोट-मुम्बई अटैक तक कर डाले तो वहीं चीन जब चाहता था तब देश की सीमाओँ में कई कई किलोमीटर तक घुस आता था और गाँधी परिवार के नेतृत्व वाली मनमोहन सरकार सिर्फ़ बयानात तक सीमित रह कर विश्वपटल पर भारत देश की छवि कमजोर व भ्रष्टाचारी देश के रूप में निर्मित कर डाली थी किन्तु मोदी सरकार आने के बाद पाकिस्तान की बात छोड़िये आज चीन भी भारत देश की राह में आने से पहले सौ बार सोचता है ये ईमानदार व साहसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सफ़लतम विदेश नीति का कमाल है।
बीजेपी नेता ने काँग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी महासचिव प्रियंका वाड्रा गाँधी व यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गाँधी पर तंज कसते हुए कहा कि ये वो लोग है जो हर बयान-भाषण में कहते है कि हम देश से भ्रष्टाचार जड़ से उखाड़ फेंकेंगे और ख़ुद सोनिया-राहुल व प्रियंका पति रॉबर्ट वाड्रा हजारो करोड़ के घपले घोटाले के मामले में कोर्ट से जमानत कराकर बाहर सत्यवादी राजा हरिश्चन्द्र बने जनता को मूर्ख बना रहे है तो उधर काँग्रेस व इनके नेता राहुल गाँधी देश-विदेश में रॉफेल सौदे में पीएम मोदी को चौकीदार चोर है कहकर चिल्लाने वाले ने सुप्रीम कोर्ट में लिखित माफ़ी मांगी की वो झूठा है,इससे समझा जा सकता है कि इन हरकतों से ही देश दुनियां काँग्रेस अध्यक्ष को पप्पू बोलती है।
प्रवक्ता ने मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि देश मे करोड़ो गरीबों के खाते जनधन योजना के तहत खुलवाए गए जिससे उनके खातों में ऊपर से चले सारी की सारी रक़म पहुँचती है,उज्ज्वला योजना के तहत करोड़ो ग़रीब महिलाओं को चूल्हे की ऑंखफोड़ू धुंए से निजात दिलाई गई गैस सिलेंडर चूल्हे दिलवाकर, पाँच वर्षों में लाखों आवासों को बनवाकर छतविहीनों को घर मुहैया करवाया गया मोदी सरकार सबका साथ-सबका विकास के ईमानदार ध्येय पर चलते हुए एक बार फिर जनता के आशीर्वाद से केंद्र में भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी तो वही यूपी से बीजेपी 74+ सीट जीतेंगी।
10 साल के रिमोट कंट्रोल से सरकार चलने वाली मनमोहन सिंह के दौर में देश की गरिमा को रसातल में पहुंचा दिया गया था आज उसी भारत को सारी दुनिया नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उनके नेतृत्व क्षमता के चलते संसार में एक बड़ी ताकत के रूप में देश तेजी से उभरा है जिसका सबसे बड़ा सबूत यह है चीन जो सारी दुनिया में अपनी अकड़ और अपनी चलाने के लिए मशहूर है उसने भी मोदी सरकार की सफल विदेश नीति के चलते गैस मोहम्मद के सरगना दुनिया के कुख्यात आतंकी मौलाना मसूद अजहर को कोई भी कवच देने से इस बार पीछे हट गया 56 इंची प्रधानमंत्री मोदी ने मौलाना मसूद अजहर को विश्व में खतरनाक आतंकी घोषित करवाया प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व दूरदृष्टि व तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर होते भारत देश के सम्मुख आज सभी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर दुनिया झुक कर सलाम कर रही है देश में पहली बार एक ऐसी सरकार आई है जिसने एक कार्यकाल लगभग पूर्ण कर लिया है इसके बावजूद भी उसके उजले दामन पर एक भी भ्रष्टाचार के चीते नहीं पड़े हैं जबकि इन 5 सालों के दौरान प्रत्येक क्षेत्रों में लाखों करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट शुरू भी हुए और पूरे भी हो रहे हैं जबकि उधर नाम दारू की पार्टी रहे कांग्रेसियों में शामिल सभी दलों ने अपने दौर में चलाए गए सरकार को व्यापार बना लिया था उन्होंने सरकार नहीं दौलत बनाने के जैसे कारखाने खोल रखे थे मनीष शुक्ला ने विरोधियों को ललकारा की पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में जमीनी स्तर पर समाज के अंतिम व्यक्ति के घरों तक उन्होंने सभी बुनियादी जरूरतों को पूर्ण करने में अपनी सभी मशीनरी की ताकत से उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाया है चाहे वह करोड़ों जनधन के खाते खुलवाए गए हैं करोड़ों घरों में उज्जवला योजना के तहत निशुल्क गैस सिलेंडर चूल्हे पहुंचाए
शुक्ला ने आगे कहा कि बुआ बबुआ के गठबंधन से भारतीय जनता पार्टी को कोई भी फर्क नहीं पड़ता,इन लोगों के स्वार्थी ठगबंधन से समूचा उत्तर प्रदेश अवगत है,आज मैं दावा करना चाहता हूं कि कि उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी के विकास कार्यों के चलते 74 प्लस सीटें बीजेपी जीतने जा रही है।