★मुकेश सेठ★
◆मुम्बई◆
{ब्रिटिश नवदम्पत्ति गिना लायन्स व मार्क ली मैरिज के पश्चात गए थे श्रीलंका के तन्गाले होटल मनाने हनीमून}
[वाइन अधिक पीने के बाद होटल मालिक को बुला तय कर लिया 29 लाख में होटल अब ख़रीद कर बदला नाम”लकी बीच तन्गाले”]
♂÷दशकों पहले सुपरस्टार अमिताभ बच्चन अभिनीत व निर्माता प्रकाश मेहरा की सुपरहिट फ़िल्म शराबी फ़िल्म आयी थी,जिसमे अमिताभ शराब के नशे में गाते है कि”नशा शराब में होती तो नाचती बोतल”,बोतल नाचती है की नही नाचती है मुद्दा ये नही किन्तु गर शराब के नशे दिमाग़ पर तारी हो चढ़ बैठे तब जिस होटल में हनीमून के लिए एक ब्रिटिश कपल ठहरे उसको उन्होंने नशे में अवश्य ख़रीद डाला।
यहां एक नवदम्पति के सिर शराब का नशा ऐसा सिर चढ़ा की जिस होटल में हनीमून के लिए रूके उसको ही खरीद लिया। इस घटना के बारे में जिस किसी ने सुना उसने हैरानी से अपने दांतों तले उंगली दबा ली तो यूके परिजनों और मित्रों ने भी उस नवदम्पत्ति को मूर्ख की उपाधि दे डाली।
दरअसल, ये मामला है शराब के नशे में लिए गए एक ऐसा फैसले का जो बड़ा ही अजीबोगरीब रहा।
हुआ यूं कि एक ब्रिटिश कपल मार्क ली व गिना लायन्स अपने हनीमून के लिए श्रीलंका के तन्गाले होटल में गया हुआ था। यहां दोनों ने पहले जमकर शराब पी ली और उसके बाद जब उन्हें बेहद ज्यादा नशा हो गया तो अंजाने में उन्होंने उक्त होटल को ही खरीद लिया।
बताते है कि श्रीलंका में हनीमून मनाने के लिए गए ब्रिटिश कपल गिना लायंस और मार्क ली वहां एक होटल में ठहरे थे। होटल में ठहरने के बाद पहली ही रात दोनों ने 12 ग्लास रम पी ली। इसके बाद जब दोनों को नशे की हालत में पहुंच गए तो उन्होंने उसी होटल को खरीदने का मन बना लिया, जिसमें वो रुके हुए थे।
श्रीलंका के तांगाले में गिना और मार्क को पता चला कि जिस होटल में वो ठहरे हुए हैं उसकी लीज जल्द ही पूरी होने वाली है। इसके बाद उन्होंने नशे में ही इस होटल को लीज पर लेने का निर्णय किया। नशे में ही दोनों ने हिसाब लगाना शुरू किया और एक बिजनेस प्लान भी बना लिया। फिर दोनों ने होटल मालिक को इस होटल के बदले 30000 पाउंड यानी करीब 29 लाख रुपए का ऑफर किया जो कि होटल मालिक ने स्वीकार भी कर लिया।
इसके बाद 15 हजार पाउंड पहले साल और बाकी के 15 हजार पाउंड दूसरे साल देने की बात कही और डील ओके हुई।
कपल के मुताबिक जब वो ब्रिटेन लौटे तो घरवालों और दोस्तों ने दोनों को मूर्ख कहा और होटल खरीदने के फैसले को गलत बताया। हालांकि कपल ने यूके में रहकर श्रीलंका में होटल चलाने के फैसले को नहीं बदला और इसे जारी रखा। आधिकारिक रूप से गिना और मार्क इस होटल के मालिक हो चुके हैं और दोनों ने इस होटल का नाम बदलकर”लकी बीच तंगाले”रख दिया है।