★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{काँग्रेस पार्टी पहले ही मैदान छोड़ भाग चुकी तो बुआ-बबुआ बेच रहे वोट-नरेन्द्र}
[भाजपा विकास की समर्थक है और उसको लिए दल से बड़ा देश है=मोदी]

(दुनियां के तमाम देश मुझे सर्वोच्च सम्मान दे रहे है तो वो 130 करोड़ जनता का है कहा मोदी ने)
[भाजपा की विजय संकल्प रैली को सम्बोधित करने आज पहुँचे थे जौनपुर के कद्दूपुर में]
{पीएम मोदी ने मंच से जौनपुर लोस सीट प्रत्याशी डॉ. केपी सिंह व मछलीशहर सुरक्षित लोस प्रत्याशी बीपी सरोज को जनता से जीता कर दिल्ली भेजने की गुजारिश की}
♂÷प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि इस समय जौनपुर में चुनाव की आंधी देखने को मिल रही है, पांच चरण के मतदान के बाद कांग्रेस पार्टी चुनाव से बाहर हो गयी है। सपा व बसपा इतने परेशान है कि जिस फार्मूले को लेकर गठबन्धन किये थे उस फार्मूले को जनता ने नकार दिया है। हर चरण में देश के हितों को सर्वोपरि रखकर जनता ने वोट दिया है।
जौनपुर के कुद्दुपुर में जौनपुर लोकसभा के प्रत्याशी डॉ0 के पी सिंह मछलीशहर लोकसभा ( सुरक्षित ) के प्रत्याशी बी पी सरोज के समर्थन में गुरुवार को विजय संकल्प रैली को सम्बोधित करते हुए मोदी ने कहा “ आज दुनिया में भारत शक्तिशाली देशो में गिना जा रहा है। सर्जिकल स्ट्राइक से देश खुश होता है। आज दुनिया भारत की ताकत और कूटनीति का लोहा मान रहा है,भाजपा विकास विचारधारा की समर्थक है, जिसके लिए दल से बड़ा देश है। जब सिर्फ अपना और अपने परिवार का नहीं बल्कि देश का विकास करने की इच्छाशक्ति के साथ सरकारें चलाई जाती है, तो इसी तरह का परिवर्तन आता है। आज दुनिया में भारत की सफाई की बात होती है। महामिलावटी दलों ने सत्ता का पैसा बनाने के लिये इस्तेमाल किया। हमें सत्ता मिलती है तो हम सबका साथ सबका विकास करते हैं। उन्होने कहा कि 2014 से पहले जो सरकार थी उनमें भ्रष्टाचार की चर्चा होती थी। पूर्व की सरकारों ने अपना और अपने परिवारों का विकास किया लेकिन अब आपके चौकीदार ने यह सब बंद कर दिया। आज गरीबों के बीच शौचालय, उज्जवला योजना जैसी चर्चा हो रही है।

: उन्होंने कहा कि 2014 और फिर 2017 में आपने इस चौकीदार का भरपूर समर्थन किया। इसका नतीजा यह है कि पूरी दुनिया में भारता का डंका बज रहा है। दुनिया के तमाम देश अपना सर्वोच्च सम्मान मुझे दे रहे हैं लेकिन, यह भारत की एक सौ तीस करोड़ जनता का है, आपका है। उन्होंने कहा कि हमने एक नए भारत को बनाने का संकल्प लिया है, जो सुंदर भी होगा और समृद्ध भी होगा। अगर भाजपा की सरकार बनती है तो राष्ट्रीय व्यापार आयोग का गठन होगा, गरीबों को पेंशन मिलेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुश्मनों ने जो गलती उरी में की उसका जवाब हमने सर्जीकल स्ट्राइक करके दिया,पुलवामा की गलती का जवाब एयर स्ट्राइक करके दिया दुश्मन कोई भी गलती करेगा उसे हम हमेशा जवाब देंगे और हर जवाब पहले से बड़ा होगा,आज दुनिया हमारे साथ खड़ी है जबकि पाकिस्तान से अपनों ने ही मुंह फेर लिया। पाकिस्तान सरकार रोती रहती है। भारत में पहले की सरकार कांप रही थी, रिमोट कंट्रोल वाली सरकार थी।
उन्होंने कहा कि लोग पूछते हैं कि मैं गठबंधन को महामिलावट क्यों कहता हूंआप ही लोग देखें, कैसे कैसे लोग इनके साथ आए हैं। बबुआ ने बुआ के सम्मान में कहा था कि प्रदेश में लगी मूर्तियों के पैर की अंगुली को तोड़ के देखेंगे तो उसमें भी पैसा निकलेगा। ऐसा कहने वाला बबुआ आज बुआ के साथ है। अब वे एक-दूसरे का सम्मान कर रहे हैं आज संकट इनके अस्तित्व का है कह रहे हैं मेरा कहा भी माफ तुम्हारा कहा भी माफ, नहीं तो हम दोनों हो जाएंगे साफ।
अब तो ऐसी आंधी चल रही है कि सब उड़ जाएंगे,ऐसे में अब ये वोट बेच रहे हैं।

आपका चौकीदार किसानों के खाते में रुपया पहुंचाने में लगा है। पहली किस्त पहुंच चुकी है। जिनको किस्त नहीं पहुंची है जल्द ही पहुंच जाएगी। अभी पांच एकड़ वाले किसानों को रुपया मिल रहा है। 23 मई को एक बार फिर मोदी सरकार बनने के बाद सभी किसानों को रुपया मिलेगा। 60 साल की उम्र पूरी कर चुके लोगों को पेंशन भी मिलेगी। ये कभी बुआ और बबुआ नही सोच सकते। सरकार बनने के बाद योजनाओं को और विस्तारित किया जाएगा।
मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद को नये हिन्दुस्तान का सबसे बड़ा मुद्दा करार दिया और आरक्षण व्यवस्था को लेकर विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि किसी के भी हक से कोई छेड़छाड़ नहीं होगी। मैं आपको भरोसा देता हूं कि जब तक मोदी है तब तक किसी के भी हक से कोई छेड़छाड़ नहीं होगी ।’ हालांकि सवर्णो को 10 प्रतिषत आरक्षण का प्राविधान है।’ : विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा ‘‘जिस आतंकवाद ने श्रीलंका में 350 से ज्यादा मासूमों की जान ले ली, क्या वह मुद्दा नहीं हैं ? हमारे पड़ोस में आतंक की फैक्ट्री चल रही है और महामिलावटी कहते हैं कि आतंकवाद मुद्दा ही नहीं है । महामिलावट करने वालों, आपके लिए आतंकवाद मुद्दा नहीं होगा, लेकिन नए भारत में ये बहुत बड़ा मुद्दा है। ये नया हिन्दुस्तान है, ये आतंक के अड्डों में घुसकर मारेगा।
पीएम मोदी ने लोगों से जनादेश मांगते हुए कहा कि हमारा देश मजबूत होना चाहिए और उसके लिए केंद्र में मजबूत बहुमत की सरकार होना अत्यावश्यक है।