★मुकेश सेठ★
◆मुम्बई◆

{‘वीआईपी सैफई परिवार’ का प्रचार भी है”शाही”, महंगी-महंगी “लग्जरी”गाड़ियां हैं चुनावी काफिले में शामिल}
[सैफई परिवार में बार भले न हो राजनैतिक एका किन्तु “लग्जरियस” में नही कोई कम]
(पूर्व मुख्यमंत्री व सपा सुप्रीमो अखिलेश है सवार जर्मनी की करोड़ो कीमत वाली मर्सिडीज बस को चुनाव रथ बना सवार)
(गाँव, ग़रीब किसान की दिन रात चिंता में रहने वाला “सैफई परिवार”समाजवाद लाने निकला तो ऐसे की कुबेरों को भी मुँह छिपाने पड़ रहे)

♂÷लोकसभा चुनाव 2019 में सभी दलों के नेता चुनाव प्रचार में अपनी ताकत लगा रहे हैं। नेताओं के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। कोई खेतों में जा रहा है तो कोई झुग्गी झोपड़ी में मतदाताओं के हाथ जोड़ रहा है। कोई रोड शो कर रहा है तो कोई नुक्कड़ सभा कर जनता से उनकी सभी समस्याये चुनाव जीतते ही छूमन्तर कर देने का वादा कर रहा है।
इन सबके बीच भारत की राजनीति में ताकतवर हैसियत रखने वाला”सैफई परिवार”चुनावभूमि में जिस “राजसी”अन्दाज में चुनावी समर के सफ़र में काफ़िले ले निकल पड़े है तो उसको देखकर सिर्फ यही कहा जा सकता है एक वो भी वक़्त था जब खाँटी समाजवादी नेता-धरतीपुत्र सपा प्रमुख रहे मुलायम, शिवपाल समेत दिग्गज सपाई साइकिलों पर घूम सत्ता की सीढ़ियां चढ़ते गए और एक आज अखिलेश का भी दौर है कि इलेक्शन कैम्पेन है “वेरी स्पेशल-वेरीलग्जरी”।
उत्तर प्रदेश की राजनीति में सैफई परिवार इस बार भले ही एकजुट नहीं है लेकिन चुनावी ‘राजशाही अन्दाज’ में भाई-चाचा-भतीज़े में ख़ूब एकरूपता है। ब्रज में सैफई परिवार की सभी लोकसभा सीटों को “वीआईपी”सीट कहा जाता है और अब तक ये ध्रुव सत्य रहा कि इन सीटों पर ये परिवार अजेय सा रहा है और मतदाताओं के सिर “सैफई परिवार”नशा तारी रहता है।
फिरोजाबाद से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी(लोहिया)के संस्थापक शिवपाल यादव सपा सांसद भतीजे अक्षय के सामने चुनावी मुक़ाबिल हैं। बदायूं से धर्मेंद्र यादव, कन्नौज से डिंपल यादव तो मैनपुरी से खुद सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव चुनावभूमि में हैं।
सैफई परिवार के सदस्य एक से एक महंगी लग्जरी महँगी गाड़ियों के काफ़िले साथ प्रचार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा लग्जरी गाड़ियों का काफिला फिरोजाबाद में दिख रहा है। क्योंकि यहां से सैफई परिवार के दो सदस्य मैदान में हैं। चाचा शिवपाल यादव और भतीजे अक्षय यादव। दोनों की शानो शौकत में कोई कमी नहीं है।
अक्षय यादव लैंड क्रूजर से प्रचार कर रहे हैं तो इसके साथ ही उनके प्रचार में अन्य कई महंगी गाड़िया भी साथ लगी हैं। एमएलसी डॉ. दिलीप यादव ने भी अक्षय यादव के प्रचार के लिए अपने नाम से गाड़ियों की अनुमति ली हुई है।

ऑडी क्यू-7 में शिवपाल♀
वहीं बात करें शिवपाल की तो वो भी इस मामले में पीछे नहीं हैं। शिवपाल सिंह यादव के प्रचार अभियान में करीब 25 गाड़ियां लगी हुई हैं। इन गाड़ियों में एक से एक लग्जरी गाड़ी है। ऑडी क्यू-7 से लेकर एक्सयूवी 500 में प्रचार हो रहा है।

इन सबसे आगे हैं अखिलेश♀
अखिलेश यादव डिंपल यादव का पर्चा भरवाने जिस बस से आए वह मर्सिडीज का 10 टायर ‘चुनावी’ रथ है। यह बस 2016 में बनवाई गई थी। यूपी विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए। बस की कीमत करीब पांच करोड़ रुपए है। बस में लिफ्ट, आराम करने के लिए सोफा, बेड और एलसीडी टेलीविजन की भी सुविधा है। इंटरनेट और वाई-फाई जैसी सुविधा हैं।