TehelkaNews
ममता ने कहा- मोदी बार-बार बंगाल इसलिए आ रहे, क्योंकि वे लोगों को बांटना चाहते हैंममता ने कहा- आयोग पीएम और मंत्रियों के हेलिकॉप्टर की जांच करे, ये पैसा लेकर आते हैं
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आरोप है कि भाजपा वोट खरीदने की कोशिश कर रही है। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की कि प्रधानमंत्री और उनके मंत्रियों द्वारा इस्तेमाल की जा रही गाड़ियों और हेलिकॉप्टर की जांच की जानी चाहिए। ममता ने रैली के दौरान वोटरों को बाहरियों (भाजपा) से सचेत रहने के लिए कहा। यह भी आरोप लगाया कि वाई और जेड सुरक्षा प्राप्त केंद्रीय मंत्री अपनी गाड़ियों में पैसा लेकर चलते हैं।
लोगों को बांटने के लिए मोदी बार-बार बंगाल आ रहे- ममता
बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा- राज्य में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए संघ और भाजपा के लोग केंद्रीय बलों की वर्दी पहनकर आ रहे हैं। मैं केंद्रीय बलों का निरादर नहीं करती हूं। लेकिन, उन्हें निर्देश दिए जा रहे हैं। मुझे शक है कि भाजपा-संघ के कुछ कार्यकर्ताओं को उनकी वर्दी पहनाकर भेजा जा रहा है। ममता ने कहा- नरेंद्र मोदी बार-बार राज्य में क्यों आ रहे हैं? दरअसल वे लोगों को बांटना चाहते हैं। वे यहां पैसे लेकर आते हैं ताकि लोगों को बांटकर वोट हासिल कर सकें। मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को चुनाव हारने का डर है। मैंने कभी ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा जो इतने निम्न स्तर (तोलाबाज टैक्स) पर आकर बयानबाजी करे।