★मुकेश सेठ★
◆मुम्बई◆


{फिल्मे ना मिलने पर 22 साल की एक्ट्रेस ने शुरू किया घिनौना काम,पुलिस ने पकड़ा ड्रग्स समेत रंगे हाथो}
[अश्वथी मलयालम टीवी सीरियल व फ़िल्मो में किया है काम,जल्द अमीर बनने व महँगे शौक़ पूरे करने के लिए फंसते है इस दलदल में ऐसे लोग]
♂÷सिनेमा की चमक धमक भरी दुनिया हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती हैं । इस दुनिया मे अपने नाम की पहचान के लिए हर साल हजारों चेहरे ऑडीशन देते हैं, स्ट्रगल करते हैं कि वो किसी तरह बड़े नाम की पहुंच तक जा पाएं । कई उस मुकाम को पाने में कामयाब होते हैं तो कुछ रास्तों में ही बदनामी के साये मे गुम हो जाते हैं । कई तो यहां पहुंचकर उस सफलता को ही नहीं पचा पाते है और कुछ यहां बने रहने की जद्दोजहद में सब कुछ करने को तैयार हो जाते हैं । एक ऐसी ही मलयालम की मशहूर एक्ट्रेस अश्वथी बाबू है जो कुछ ही माह पूर्व पुलिस ने उसको ड्रग्स के साथ रँगे हाथों गिरफ्तार किया था।
बता दे कि उनका नाम सामने आया तो उनके साथ काम करने वालों को यकीन भी नहीं हुआ कि वो ऐसा कुछ कर सकती हैं।
पुलिस ने अश्वथी को ड्रग्स बेचते हुए कोच्चि के थ्रिक्काकरा के पास से अरेस्ट किया था उस समय अश्वथी अपने ड्राइवर के साथ थी।
बता दे कि पुलिस ने अश्वथी के पास से MDMA नाम की ड्रग्स पकड़ी थी । ख़बरों की माने तो यह ड्रग्स एक्ट्रेस का ड्राइवर बेंगलुरु से स्मगलिंग करके लाया था। दोनों इसे केरल की दूसरी जगहों पर भेजने के लिए ला रहे थे। आपको बता दे कि इस ड्रग्स का ज्यादातर इस्तेमाल लेट नाइट पार्टी और रेव पार्टी में किया जाता है । अश्वथी के पास से बरामद हुई यह 58 ग्राम प्रतिबंधित एमडीएमए ड्रग्स की कीमत 7 लाख से ज्यादा बताई गई थी।
खबरों के मुताबिक उन्हें अभिनेत्री के ड्रग रैकेट में शामिल होने की गुप्त सूचना मिली थी ।
पुलिस के पास इसकी पूरी जानकारी थी, जिसके बाद एक टीम ने करीब दो हफ्ते तक अभिनेत्री को फॉलो भी किया था। पुलिस ने अश्वथी को तभी पकड़ा जब वो ड्रग्स को लेने वाले एक ग्राहक का इंतजार कर रही थी। गौरतलब हो कि अभिनेत्री अश्वथी बाबू तिरुवनंतपुरम रहती हैं । उन्होंने मलयालम टीवी सीरियल्स के अलावा कुछ फिल्मों में भी काम किया था। फिल्मों में काम ना मिलने के चलते वो ड्रग्स की दलदल में आकर फंस गई थी।