★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★

♂÷केराकत ब्लाक के नरहन चकरा रेत की होनहार बेटी कुमारी अंकिता सिंह जब अपने पैतृक गांव पहुंची तो ग्रामीणों में खुशी का माहौल देखा गया। परिजनों में अपने इस लाडली के पीसीएस जे की प्रथम परीक्षा में 86 रैंक हासिल करने पर खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अंकिता की माता इस समय भारतीय किसान यूनियन सावित्री की राष्ट्रीय अध्यक्ष सावित्री सिंह व पिता जयकिशोर सिंह जो पी एसी लखनऊ में एस आई पद पर तैनात हैं। अंकिता ने अपनी शिक्षा दीक्षा लखनऊ में बुनियादी शिक्षा से लेकर एल एल बी की डिग्री तक हासिल किया है। अंकिता ने इस सफलता को अपने माता पिता भाई व बहन का आशीर्वाद का होना बताया। इस अवसर पर भाईश्रीश सिंह, बड़ी बहन आकांक्षा सिंह, बड़े पिता नंद बहादुर सिंह, नंद किशोर सिंह, ओमप्रकाश सिंह, डा0 जेबी सिंह एवं इन्द्र सेन सिंह आदि उपस्थित रहे।