★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{मड़ियाहू से लेकर मिर्जापुर तक अकिंचन फाउंडेशन ने लगाया सचल चिकित्सा शिविर}

♂÷रविवार को अकिंचन फाउंडेशन के तत्वाधान में कांवरियो के लिए निःशुल्क चिकित्सा सेवा मड़ियाहूं से लेकर मिर्जापुर तक सचल चिकित्सा शिविर के माध्यम से किया गया।
इसमें प्रमुख रूप से सहयोग शरद पटेल, प्रकाश सिंह कमलेश सिंह,मनोज सिंह,सुजीत तथा मेजा प्रधान श्रीमती राजपति देवी का विशेष सहयोग रहा।
सभी कांवरियों को पट्टी मरहम तथा दर्द नाशक दवा दिया गया।
रविवार की सुबह 5:00 बजे से सेवा कार्य किया गया तथा इसमें हजारों लोग लाभान्वित हुए तथा उनका दर्द कम किया गया।
अंत मे अकिंचन फाउंडेशन के चेयरमैन व समाजसेवी तथा भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ.अमरनाथ पाण्डे ने सभी लोगो का आभार प्रकट किया