★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{प्रधानमंत्री मोदी के सपनोँ का भारत बनाने में देता रहूँगा अपना योगदान कहा बीजेपी नेता निरहुआ ने}
[आज़मगढ़ को देश की मुख्यधारा में लाने के लिए हूँ प्रतिबद्ध कहा आज़मगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी रहे भोजपुरी स्टार ने]

(बीजेपी महामंत्री व दर्जा प्राप्त राज्यमन्त्री अमरजीत मिश्र ने मुम्बई में रखा था निरहुआ का अभिनन्दन कार्यक्रम)
♂÷पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से चुनाव में मुझे शिकस्त भले मिली हो पर मेरे हौसले बुलंद है और मैं आजमगढ़ की जनता की सेवा करता रहूंगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों का भारत बनाने में अपना योगदान देता रहूंगा।
मशहूर भोजपुरी सिने कलाकार, लोक गायक आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी रहे दिनेश लाल यादव निरहुआ ने मुंबई में कहा कि आजमगढ़ के लोगों को न्याय दिलाने का संघर्ष जारी रखूंगा।
शनिवार को मुंबई में प्रदेश भाजपा के महामंत्री व महाराष्ट्र में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अमरजीत मिश्र ने बीजेपी नेता दिनेश लाल यादव निरहुआ के मुंबई आगमन पर उनके अभिनंदन हेतु एक कार्यक्रम रखा था जिसमे भोजपुरी स्टार निरहुआ बोल रहे थे।
राजनीतिक दृष्टिकोण व सामाजिक सरोकारों के अपने अनुभव साझा करते हुए भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि आजमगढ़ की रुकी हुई रेल परियोजनाओं, औद्योगिक विकास की योजनाओं की संबंधित विभाग के मंत्रियों से मिलना शुरू कर दिया है।
बीजेपी नेता ने कहा कि वैभवशाली आजमगढ़ की रचना के लिए संघर्ष करने को तैयार हूँ। उन्होंने कहा कि देश के विकास की मुख्यधारा में आजमगढ़ को लाने के लिए मैं प्रतिबद्ध व प्रयासरत हूं।