
★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
{दूल्हा गंभीर रूप से घायल,इलाज़ हेतु भेज गया वाराणसी के निजी चिकित्सालय}
[इलाकाई पुलिस ने मामले को दर्ज कर शुरू कर दी तफ़्तीश]
♂÷यूपी के जौनपुर जिले के केराकत तहसील के रेलवे औरी फाटक के निकट रात 8:00 बजे मेहनाजपुर थाना के अंतर्गत गांव पतीला चौक से बारात थाना केराकत कोतवाली के गांव सुरहूरपुर जा रही थी की रेलवे ओरी फाटक के पास रात को 8:00 बजे कुछ अज्ञात बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दूल्हे राहुल यादव(25)साल को गोली मार दी,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
गोलीकांड की सूचना पर केराकत पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।
उधर गंभीर रूप से घायल दूल्हे को वाराणसी के निजी चिकित्सालय मे रेफर कर दिया गया है,जहां पर दूल्हे की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।