★राज श्रीवास्तव★
★अयोध्या★
{पुलिस ने शव को कब्ज़े में ले भेजा पोस्टमार्टम में}
♂÷अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार 75 वर्षीय बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा करवाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हादसा दोपहर करीब 1 बजे कोतवाली क्षेत्र के हिर्दईपुर के समीप प्रयागराज हाईवे पर हुआ। कोतवाली क्षेत्र के ही किलहना निवासी रामराज(75) साइकिल से बाजार जा रहे थे कि इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे वह बुरी तरह से जख़्मी हो गए, उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बीकापुर लाया गया जहां इमरजेंसी मैं मौजूद चिकित्सक सतीश चंद्रा ने घायल को मृत घोषित कर दिया।