★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद को अपने सिस्टम का हिस्सा बना कर रहा भारत के खिलाफ इस्तेमाल}
[NSA डोभाल ने कहा कि NIA ने कश्मीर में आतंकवाद की कमर तोड़ दी है,पैसों के फ्लो को रुकने से अलगाववादियों को बड़ी चोट लगी है]
♂÷सोमवार को नई दिल्ली में NIA से जुड़े एक कार्यक्रम में अजित डोभाल ने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद को अपने सिस्टम का हिस्सा बना लिया है, जिसका इस्तेमाल वह भारत के खिलाफ कर रहा है।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने सोमवार को एक बार फिर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई पर जोर दिया और बताया कि किस तरह पाकिस्तान भारत के खिलाफ आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। सोमवार को नई दिल्ली में NIA से जुड़े एक कार्यक्रम में अजित डोभाल ने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद को अपने सिस्टम का हिस्सा बना लिया है, जिसका इस्तेमाल वह भारत के खिलाफ कर रहा है। डोभाल ने कहा कि हम आतंकियों को खत्म करने में सफल हो रहे हैं, लेकिन अब हमारा अगला निशाना आतंकियों की विचारधारा को खत्म करना है।
NSA अजित डोभाल ने कहा कि आतंकवाद पर कई बार बातें हुई हैं, हर कोई आतंक के खिलाफ 3 दशक से लड़ रहा है। आतंकवाद से लड़ना हर किसी की सोच में है, लेकिन आप आतंकवाद से सीधा नहीं लड़ते हैं क्योंकि आप सिर्फ आतंकियों को मारकर, हथियारों को खत्म कर, फंडिंग को रोकने पर ध्यान लगा रहे हैं और इसे ही लड़ाई का हिस्सा मान रहे हैं।

अजित डोभाल बोले कि जब लोगों में आतंकवाद का डर बढ़ता है तो सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वो इसके खिलाफ लड़ाई को लड़ें।उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए काफी बातें जरूरी हैं, सबसे पहले जानना जरूरी है कि आतंकी कौन है, उसे पैसा कहां से मिल रहा है, कौन उसकी मदद कर रहा है, आतंकवाद और आतंकी को जानना जरूरी है।
इस जानकारी के बाद हमारी कोशिश एक्शन की होनी चाहिए, जिसमें उसे कमजोर करना, पैसों को रोकना, हथियारों को रोकना जरूरी है। NSA ने कहा कि इतना ही काफी नहीं है, हमें कानून के मुताबिक भी काम करना होता है, आतंक के खिलाफ भूत और वर्तमान की लड़ाई हो रही है, लेकिन उसके भविष्य को खत्म करना जरूरी है उसकी विचारधारा पर चोट करना जरूरी है।

अजित डोभाल ने कहा कि आर्मी, NIA, IB, RAW की अलग-अलग जिम्मेदारी हैं, लेकिन आतंक से पहला सामना राज्य की एजेंसियों का होता है। उन्होंने कहा कि जांच की शुरुआत इंटेलिजेंस के साथ ही होती है, लेकिन इस सभी को संभालकर चलना होता है, जांच एजेंसी में काम कर रहा हर व्यक्ति आतंक के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है।
NSA ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि NIA ने कश्मीर में आतंकवाद की कमर को तोड़ दिया मनी लॉन्ड्रिंग, पैसों के फ्लो को रुकने से अलगाववादियों को बड़ी चोट लगी है जिन लोगों को विदेश से पैसा मिल रहा था अब उसमें कमी आई है।
पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए अजित डोभाल ने कहा कि भारत में जो आतंकवाद फैलाया जा रहा है वो स्टेट स्पॉन्सर है, जिसमें सत्ता ही आतंकियों को बचाने का काम करती है।पाकिस्तान ने आतंकवाद को अपनी सिस्टम का हिस्सा बना लिया।पाकिस्तान में हर आतंकी केस को भी सामान्य केस की तरह देखा जाता है। पाकिस्तान सोचता है कि अपने इरादों को पूरा करने के लिए आतंकवाद सस्ता रास्ता है, जो सामने वाले को अधिक नुकसान पहुंचाता है।