★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{सलमान ने रोजा इफ़्तार पार्टी में न बुलाये जाने से क्रुद्ध होकर 3 बच्चों का अपहरण करने के बाद बेरहमी से कत्ल कर फेंका था गन्ने के खेत मे}
[24 मई को की गई हत्या के बाद फ़रार हत्यारोपी सलमान को यूपी व दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार]
(हत्यारोपी सीलमपुर निवासी सलमान के ऊपर पहले से भी है कई केस=संजीव यादव)
♂÷उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक नृशंस दिल दहला देने वाली खौफनाक घटना सामने आई है, जहां एक दरिन्दे युवक ने बेरहमी से तीन मासूम बच्चों की हत्या मामूली बात के लिये कर डाली। यूपी और दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने साथ मिलकर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है।डीसीपी संजीव यादव ने बताया कि आरोपी युवक सीलमपुर निवासी सलमान मलिक है, उसके ऊपर पहले से भी कई केस दर्ज थे।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को पूछताछ के लिए बुलंदशहर भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतक बच्चों की उम्र 8 से 10 वर्ष के बीच में थी पूछताछ के बाद हत्यारोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है।
हत्यारोपी सलमान ने बच्चों को बुलंदशहर के फैसलाबाद से किडनैप किया था और उसने बच्चों की हत्या कर उनके शव को गन्ने के खेत के एक ट्यूबवेल में फेंक दिया था। पुलिस ने बच्चों के शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है।
हत्याआरोपी सलमान घटना के बाद से ही फरार हो गया था। यूपी पुलिस ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ मिलकर आरोपी सलमान मलिक को पकड़ा। तीनों बच्चों की हत्या 24 मई की शाम को की गई थी। पुलिस ने बताया कि वो बच्चों के पिता से नाराज था क्योंकि उन्होंने उसे रोजा इफ्तार दावत में नहीं बुलाया और फोन पर उसको भला-बुरा बोला।
इसी बात से गुस्से में आकर उसने तीन बच्चों को बहलाया-फुसलाया और बाद में उनका अपहरण कर लिया। आरोपी सलमान सीलमपुर में रहता है किन्तु उसका परिवार बुलंदशहर में रहता है। आरोपी युवक ने बच्चों को किडनैप कर परिवार से पैसे भी मांगे लेकिन उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया।पुलिस मामले की छान-बीन कर रही हैं।