★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{39 प्रभावितों के गम्भीर दशा को देख भेजा गया लखनऊ के ट्रामा सेंटर में इलाज हेतु}
[फ़रवरी में भी हुई थी सहारनपुर में जहरीली दारू के पीने से 50 लोगो की मौत]
(पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने सीओ व इंस्पेक्टर को कर दिया है इस नकली दारूकाण्ड में सस्पेंड)

♂÷पुलिस व आबकारी विभाग की मिलीभगत ने बाराबंकी में हुई नकली जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या में इज़ाफ़ा कर दिया है।ताजा जानकारी के अनुसार अब तक 14 ल9गो ने ज़हरीली शराब के सेवन के चलते अपने जीवन से हाथ धो बैठे है तो वही 39 अन्य प्रभावित लोगों को बेहतर इलाज हेतु बाराबंकी से लखनऊ ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया गया।
विदित हो कि फ़रवरी में भी सहारनपुर में नक़ली शराब के सेवन से 50 से ऊपर उक्त ज़हरीली दारू पीकर नागरिको की मौत हो चुकी है तो वही अब तक बाराबंकी में मृतकों की सँख्या 14 जा पहुँची है,उधर कुछ लोगो की दशा अभी चिंताजनक बनी हुई है,जिससे मृतकों की तादात बढ़ सकती है।
इस मामले में अब तक प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओमप्रकाश सिंह ने सीओ व इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है।
मृतकों की लिस्ट निम्न है।
1) विनय प्रताप उर्फ राजू सिंह पुत्र देवीदयाल 30
वर्ष कटेहरी
2) राजेश पुत्र सालिक राम 35 वर्ष अकोहरा घाघरा किनारे स्थित देवरिया गांव
3) रमेश कुमार पुत्र छोटेलाल 35 वर्ष निवासी रानीगंज
4) सोनू पुत्र छोटे लाल 25 वर्ष निवासी रानीगंज
5) मुकेश पुत्र छोटे लाल 28 वर्ष रानीगंज
6) छोटेलाल पुत्र घूरू 60 वर्ष रानीगंज
7) सूर्य भान पुत्र सूर्य बक्श निवासी पिपरी महार
8) राजेन्द्र वर्मा पुत्र जगमोहन निवासी उमरी
9)शिवकुमार 38 वर्ष अमराई भुंड
10) महेंद्र पुत्र दलगंजन ततहेरा
11) राम सहारे पुत्र मंशाराम यादव 20 वर्ष लोहारनपुरवा जुरौंदा
12) शिवकुमार उर्फ मुन्ना पुत्र श्रीराम यादव 45 वर्ष रानीगंज
13) महेश सिंह पुत्र कप्तान 45 वर्ष तेलवारी
14) रामस्वरूप पुत्र श्रीकेशन 55 वर्ष कजियापुर रामनगर लखनऊ में मौत हो गयी है तो वही गम्भीर दशा देख बेहतर इलाज हेतु 39 प्रभावितों को जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया,जहाँ पर इनका इलाज शुरू कर दिया गया है।
1) सुंदर सिंह पुत्र जयनरायन सिंह 65 वर्ष निवासी रानीगंज रामनगर।
2) रामस्वरूप पुत्र श्रीकेशन 55 वर्ष कजियापुर रामनगर
3) सतीश कनौजिया पुत्र बरसाती लाल 25 वर्ष निवासी रानीगंज रामनगर।
4) फूल कुमार पुत्र सीताराम 40 वर्ष निवासी महुआपुर रामनगर।
5) देवशरण पुत्र ननकऊ 45 वर्ष निवासी कुतुलूपुर रामनगर।
6) निर्मल पुत्र रामकरन 35 वर्ष पिपरी महार रामनगर।
7) तिलकराम पुत्र पुत्ती लाल 40 वर्ष निवासी कुतुलूपुर रामनगर।
8) जंगली प्रसाद पुत्र रामदास 45 वर्ष निवासी कुतुलूपुर रामनगर।
9) छेदी पुत्र भल्लू 56 वर्ष निवासी गुजरा नतई थाना विशेश्वरगंज जिला बहराइच।
10) पप्पू कश्यप पुत्र ननकू प्रसाद 25 वर्ष कुतुलूपुर रामनगर।
11) राकेश यादव पुत्र श्याम लाल 44 वर्ष महार रामनगर।
12) राजाराम पुत्र संतराम 29 वर्ष निवासी कटियारा रामनगर।
13) तिलकराम पुत्र गुरूचरन 39 वर्ष निवासी उमरी रामनगर।
14) सहजराम पुत्र मेड़ई 45 वर्ष कुतुलूपुर रामनगर।
15) जितेंद्र पुत्र प्रेमचंद्र 28 वर्ष निवासी अमरई गांव भुंड रामनगर।
16) कुन्मू पुत्र सतगुरु 32 वर्ष निवासी कजियापुर रामनगर।
17) मनोज कुमर पुत्र मायाराम 26 वर्ष निवासी कजियापुर रामनगर।
18) दयाशंकर पुत्र सतगुरु 27 वर्ष निवासी कजियापुर रामनगर।
18) विक्रम पुत्र सुकई 35 वर्ष निवासी नीजामपुर त्रिलोकपुर रामनगर।
19) दयाराम पुत्र जगदीश 35 वर्ष निवासी पिपरी महार रामनगर।
20) नेम कुमार पुत्र सुंदर लल 50 वर्ष पुत्र उमरी रामनगर।
21) कल्लू पुत्र दुर्जन 40 वर्ष निवासी अकोहरा रामनगर।
22) छोटे लाल पुत्र बंसी लाल 25 वर्ष निवासी रानीगंज रामनगर।
23) जितेंद्र पुत्र प्रेमचंद्र 28 वर्ष निवासी अमरई गांव भुंड रामनगर।
24) कौशल पुत्र बैजनाथ 21 वर्ष निवासी अकोहरा रामनगर।
25) कुलदीप कुमार पुत्र रामतेज 25 वर्ष निवासी रानीगंज रामनगर।
26) नरेंद्र कुमार पुत्र अशोक 50 वर्ष निवासी अमराई रामनगर।
27) मायाराम पुत्र राम बक्स सिंह 42 वर्ष निवासी अमराई भुंड रामनगर।
28) विजय पुत्र रामतेज 35 वर्ष निवासी पिपरी रामनगर।
29) योगेंद्र पुत्र चंद्रिका 26 वर्ष निवासी पिपरी।
30) होली पुत्र हुसैनी 25 वर्ष निवासी ततेहरा रामनगर।
31) पप्पू पुत्र विशाल 45 वर्ष निवासी ततेहरा रामनगर।
32) बुद्धु पुत्र कन्हैया लाल 38 वर्ष निवासी कजियापुर।
33) सुलेश चंद्र पुत्र कालीदीन 37 वर्ष निवासी कजियापुर।
34) राजकुमार पुत्र ऊदल 24 वर्ष निवासी कजियापुर।
35) विक्रम पुत्र सुकई 35 वर्ष निवासी नीजामपुर त्रिलोकपुर रामनगर।
36) कुन्मू पुत्र सतगुरु 32 वर्ष निवासी कजियापुर रामनगर।
37) अशोक कुमार पुत्र गोपे 35 वर्ष निवासी कजियापुर।
38) रविशंकर पुत्र रामकुमार 40 वर्ष निवासी कजियापुर रामनगर।
39) शिवशंकर पुत्र श्याम 32 वर्ष निवासी रानीगंज रामनगर।