★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{जम्मू कश्मीर पुलिस ने टॉप 10 आतंकवादियों के नाम किये जारी,जिनमे हिजबुल का रियाज नायकू और लश्कर कमांडर वसीम अहमद उर्फ ओसामा भी है}
[गृहमन्त्री अमित शाह कश्मीर से सम्बद्ध मसलों पर दिखा रहे तेज़ी, बैठकों में सीटों के रिजर्वेशन पर भी हुई बात किन्तु अभी नही हुए फ़ैसले]
(जम्मू-कश्मीर राज्य के पुनर्गठन की मांग लम्बे समय से कर रही है बीजेपी की राज्य इकाई,फ़िलहाल ये माँग 16 साल से ठंडे बस्ते में डाले पड़ा है केन्द्र सरकार)
♂÷चुनाव आयोग ने मंगलवार को घोषणा की है कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव अमरनाथ यात्रा के बाद होंगे।गृहमंत्री अमित शाह इस राज्य को लेकर विशेष दिलचस्पी व तेजी दिखा रहे हैं, मंगलवार सुबह से उन्होंने खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े अफसरों के साथ कई अहम बैठकें की हैं,जिनमें अगले महीने शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
उधर जम्मू कश्मीर पुलिस ने टॉप 10 आतंकियों के नाम जारी किए हैं जिनमें हिजबुल का रियाज नायकू और लश्कर का कमांडर वसीम अहमद उर्फ ओसामा भी है, उन आतंकी समूहों पर तुरंत एक्शन लेने की बात कही गई है।
गृह मंत्री अमित शाह को बैठकों के दौरान कश्मीर से जुड़े कई रिजर्वेशन भी अधिकारियों ने दिखाए है लेकिन गृह मंत्रालय के सूत्रों ने साफ किया है कि इनमें राज्य की विधानसभा सीटों को नए सिरे से तय करने के लिए कोई बात नहीं हुई है।
बता दें कि जम्मू कश्मीर की भाजपा इकाई लंबे समय से इसकी मांग करती आ रही है ऐसा हुआ तो इसे जम्मू रीजन में पहले से ज्यादा विधानसभा सीटें होंगी और इस तरह राज्य को पहले हिंदू मुख्यमंत्री मिलने की संभावना मजबूत हो रही है। अधिकारियों ने भविष्य में जम्मू कश्मीर में विधानसभाओं के पुनर्गठन की मांग से इंकार नहीं किया है।
फिलहाल कश्मीर से 46 जम्मू से 37 और लद्दाख से विधानसभा की सीटें आती हैं जो 1995 में हुई थी यह मुद्दा 16 साल से ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है।